John Abraham: जॉन अब्राहम के खाते में आई रोहित शेट्टी की एक्शन-थ्रिलर, जानें शूटिंग शेड्यूल

John Abraham: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम जल्द ही मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल, 2025 तक शुरू करने की जा सकती है.

By Sheetal Choubey | February 1, 2025 10:58 PM
an image

John Abraham: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी नै फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर चर्चा में हैं. अब खबर है कि एक्टर बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए हाथ मिला रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी, जिसकी कहानी अभी तैयार की जा रही है. रिपोर्ट्स में आगे यह भी बताया गया है इस आगामी फिल्म की शूटिंग अप्रैल, 2025 तक शुरू करने की जा सकती है. आइए फिल्म से जुड़ी सभी अपडेट्स आपको बताते हैं.

क्या बायोपिक बनाएंगे रोहित शेट्टी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी अब कॉप यूनिवर्स और कॉमेडी फ्रेंचाइजी से कुछ अलग हटकर लाना चाहते हैं. ऐसे में अब वह मुंबई पुलिस के पूर्व संयुक्त आयुक्त राकेश मारिया की बायोपिक बनाने पर विचार कर रहे हैं.

क्या है फिल्म का शूटिंग शेड्यूल?

रोहित शेट्टी और जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म की शूटिंग मुंबई में 45 दिनों तक चलेगी. फिलहाल रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर और निर्देशक इसकी डेट पर चर्चा कर रहे हैं. वह दोनों गर्मियों में इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं और फिर इसी के बाद रोहित शेट्टी ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे. ऐसे में अब इस खबर के सामने आने के बाद जॉन अब्राहम के फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

कब रिलीज होगी जॉन की ‘द डिप्लोमैट’?

जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का निर्माण जॉन अब्राहम, भूषण कुमार, समीर दीक्षित, अश्विन, राजेश बहल, विपुल शाह और कृष्णन कुमार मिलकर किया है. वहीं, निर्देशन शिवम नायर ने किया है, जो ‘नाम शबाना’ और ‘मुखबिर’ जैसी फिल्म और वेब सीरीज के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढ़े: The Diplomat: थिएटर्स में कब आएगी जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’? सामने आई नई रिलीज डेट

Exit mobile version