24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jolly LLB 3: ‘मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं…’, अरशद वारसी ने जॉली एलएलबी 2 न करने पर तोड़ी चुप्पी, पार्ट 3 पर भी दी बड़ी अपडेट

Jolly LLB 3: अरशद वारसी ने हाल ही में एक के दौरान जॉली एलएलबी 2 में न काम करने की वजह बताई. साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 पर भी अपडेट साझा की. इस फिल्म में वह अक्षय के साथ नजर आएंगे.

Jolly LLB 3: जॉली एलएलबी में अरशद वारसी के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. साथ ही फिल्म को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पांस भी मिला था. ऐसे में फिल्म के सीक्वल में भी एक्टर को देखने के लिए फैंस काफी बेताब थे लेकिन फिर फिल्म में अक्षय कुमार को कास्ट किया गया. जिसकी वजह से ऑडियंस काफी नाराज भी हो गई थीं. जिसके बाद फाइनली अरशद वारसी ने फिल्म के सीक्वल में न होने के कारण पर चुप्पी तोड़ी है. साथ एक्टर ने जॉली एलएलबी 3 पर भी एक बड़ी अपडेट साझा की है.

किस वजह से जॉली एलएलबी 2 में नहीं दिखे अरशद वारसी?

अरशद वारसी ने मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्म जॉली एलएलबी के सीक्वल में काम ना करने पर बात की. एक्टर से जब यह सवाल किया गया कि, क्या जब ‘जॉली एलएलबी 2’ में फैंस अक्षय कुमार को देखकर नाराज हो गए थे तब आपको खुशी तो बहुत हुई होगी? इसपर अरशद वारसी ने कहा, ‘नहीं! मैं आपको एक बात बताता हूं. मुझे भी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी। उसमें वो बात नहीं थी. दो चीजें हैं, कैसे बोलूं! मैं लालची आदमी नहीं हूं. मुझे ये नहीं चाहिए कि जो भी फिल्में मुझे ऑफर की जाए मैं वो हर फिल्म करूं. नहीं!’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बहुत आलसी आदमी हूं. मुझे घर पर बैठना बहुत पसंद है. फॉक्स ये फिल्म बनाना चाहता था. अक्षय ये फिल्म करना चाहता था. मैं स्क्रिप्ट से खुश नहीं था, लेकिन मैं फिर भी ये फिल्म करने के लिए तैयार था क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और अगर सुभाष कहेंगे कि ये बहुत घटिया फिल्म है, मैं फिर भी उनके लिए वो फिल्म करूंगा.’

अरशद वारसी ने फिल्म में अक्षय को कास्ट करने की दी सलाह

अरशद वारसी ने “जॉली एलएलबी 2’ ने आगे फिल्म में अक्षय कुमार को कास्ट करने की सलाह देने पर बात की. उन्होंने कहा, ‘मैंने ही सुभाष से कहा था, सुभाष इस फिल्म में अक्षय को लाे और फिल्म बनाओ. अगर आप मुझे इस फिल्म में लोगे तो आपको मेरे 500 फैंस मिलेंगे, लेकिन अगर अक्षय को लोगे तो उनके 5000 फैंस मिलेंगे. बस यहीं पर बात खत्म हो गई और अब हम साथ में वापस काम कर रहे हैं.”

‘जॉली एलएलबी 3’ पर दी अपडेट

अरशद वारसी ने इंटरव्यू में ‘जॉली एलएलबी 3’ पर भी बात की. उन्होंने कहा, “मुझे अक्षय बहुत पसंद हैं. मुझे उनके साथ काम करना बहुत पसंद है. मुझे उनकी हर एक बात पसंद है. वो बहुत फनी हैं. हमने मिलकर जो ‘जॉली एलएलबी 3’ में किया है वो बहुत मजेदार है. हमने एक टेक में फाइट सीक्वेंस शूट किया है. जिस शॉट को पूरा करने में लोगों को पूरा-पूरा दिन लग जाता है वो शॉट हमने एक टेक में पूरा किया. आपको ये फिल्म बहुत पसंद आएगी.”

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 की रिलीज से पहले अनीस बज्मी ने उठाया तृप्ति डिमरी के किरदार से पर्दा, कहा ‘चौंक जाएंगे सब..’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें