29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jugjugg Jeeyo BO Collection Day 4: वरुण धवण की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पड़ी सुस्त, चौथे दिन इतनी कमाई

वरुण धवण और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म जुगजुग जियो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पीछे होती जा रही है. फिल्म ने वीकेंड पर तो अच्छी कमाई की, हालांकि अपने फर्स्ट मंडे पर सुस्त हो गई. सोमवार को फिल्म ने 4.80 करोड़ की कमाई की है.

Jugjugg Jeeyo box office collection day 4: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) बॉक्स ऑफिस पर सुस्त होती जा रही है. फिल्म अपने फर्स्ट मंडे टेस्ट में फेल हो गई. फिल्म ने रिलीज के दिन उम्मीद से कम कमाई की. हालांकि वीकेंड में फिल्म के बिजनेस में उछाल देखा गया. बता दें कि इस फिल्म से नीतू कपूर ने सात साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की हैं.

फिल्म ने की इतनी कमाई

राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म जुग जुग जियो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन इसने 12-12.25 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं वीकेंड पर फिल्म ने बंपर ओपनिंग करते हुए लगभग 14.50 करोड़ का कलेक्शन किया. अब अपने पहले मंडे या फिर यूं कहे चौथे दिन फिल्म ने महज 4.80 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 41.73 करोड़ हो गया है. फिल्म के कलेक्शन में 50 प्रतिशत की गिरावट हुई है. फिल्म ने मुंबई और दिल्ली में अच्छी पकड़ बना रही है, लेकिन बाकी जगहों, खासकर मास सर्किट में भारी गिरावट आई है.

फिल्म जुग जुग जियो ऑनलाइन लीक

वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. मूवी को Tamilrockers, Movierulz जैसी अन्य पायरेसी साइटों पर एचडी प्रिंट में डाउनलोड किया जा सकता है. फिल्म को लेकर धर्मा प्रोडक्शंस और इसे वितरित करने वाली कंपनी वॉयकॉम 18 को काफी उम्मीदें थी.

Also Read: Jugjugg Jeeyo BO Collection Day 3: वरुण धवण की फिल्म ने वीकेंड में की बंपर कमाई, इतना हुआ कलेक्शन
ये है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो कुकु (वरुण) और नैना (कियारा आडवाणी) से होती है. दोनों की शादी होती है और कहानी आगे पांच साल बढ़ जाती है. उनके बीच अब प्यार खत्म हो गया है और दूरियां आ गई है. अब वो तलाक लेना चाहते है. कुकु की बहन गिन्नी (प्राजक्ता) की शादी का ट्रैक कहानी को आगे बढ़ाने के लिए आ जाता है. दोनों तय करते है कि शादी के बाद वो अपने परिवार वालों को इस बारे में बताकर वह अपनी शादी को खत्म कर देंगे. लेकिन कहानी में टर्न तब आता है जब कुकु के पिता भीम (अनिल) उसे बताते है कि उन्हें किसी और से प्यार है. वो उसकी मां (नीतू कपूर) को तलाक देना चाहते है. क्या होगा आगे इस कहानी में, यही आगे की फिल्म है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें