23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kabhi Main Kabhi Tum: क्या लास्ट एपिसोड के साथ खत्म हुई शरजीना-मुस्तफा की लव स्टोरी, जानें पूरी हाइलाइट्स

Kabhi Main Kabhi Tum: शरजीना-मुस्तफा के पॉपुलर 'कभी मैं कभी तुम' के अबतक के एपिसोड में शरजीना प्रेगनेंट है और मुस्तफा अपने आने वाले बच्चे के लिए खूब सारे पैसे कमाने चाहता है. लेकिन इसी बीच शरजीना के बच्चे की मौत हो जाती है और उसकी जान खतरे में है.

Kabhi Main Kabhi Tum: हानिया आमिर का पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा ‘कभी मैं कभी तुम’ का कल आखिरी एपिसोड था. इस शो को पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक कहानी के दिखाया गया कि कैसे शो में मुस्तफा अपने करियर में पूरी तरह घुस चुका है और शरजीना प्रेगनेंट हैं. लेकिन एक हादसे में शरजीना का मिसकैरेज हो जाता है और वह घर और मुस्तफा को छोड़कर चले जाती है क्योंकि उसे लगता है कि अगर मुस्तफा उसका ख्याल रखता तो शायद यह हादसा नहीं होता. ऐसे में अब दर्शक यह जानने के लिए बेकरार हैं कि क्या सच में अंतिम एपिसोड के साथ इन दोनों की लव स्टोरी खत्म हो जाएगी या हैप्पी एंडिंग होगी.

क्या है अब तक की कहानी?

शरजीना-मुस्तफा के अब तक के एपिसोड में शरजीना के बच्चे की मौत के बाद उसकी जान खतरे में है. इसके बाद खबर आ रही थी कि शरजीना की मौत हो जाएगी. जिसके बाद फैंस आखरी एपिसोड को लेकर और भी उत्सुक थे कि एंडिंग कैसी होगी. लेकिन मेकर्स ने एंडिंग में कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है.

कभी मैं कभी तुम का आखरी एपिसोड

कभी मैं कभी तुम के आखरी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आदिल से लाख शिकायत होने के बाद भी मुस्तफा एक भी होने का फर्ज निभाता है और आदिल को जेल से बाहर निकलवाता है. इसके बाद वह शरजीना से भी बात करने जाता है लेकिन उसे वह नहीं मिलती है. फिर वह अपने किराए वाले घर के जाता है. वहां, उसे शरजीना मिलती है. दोनों अपनी अपनी बातों को कहते हैं और फिर मुस्तफा उससे माफी मांगता है. इसके बाद दोनों में सुलह हो जाती है और मुस्तफा के मां बाप को भी अपने किए का एहसास होता है. इस तरह शो में हैप्पी एंडिंग हो जाती है.

कहां देखे आखिरी एपिसोड

शरजीना-मुस्तफा के आखरी एपिसोड को आप यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसे आप ARY Digital HD चैनल पर फ्री में एंजॉय कर सकते हैं.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के देवर ने ही ईशा को मारने का किया प्लान, सच्चाई जान रजत के उड़े होश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें