Kaho Naa Pyaar Hai Trailer: ऋतिक रोशन की फिल्म इस दिन दोबारा थियेटर्स में होगी रिलीज, धांसू ट्रेलर आउट

Kaho Naa Pyaar Hai Trailer: ऋतिक रोशन अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है 25 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया. फैंस मूवी को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.

By Ashish Lata | January 7, 2025 4:53 PM

Kaho Naa Pyaar Hai Trailer: इन-दिनों री-रिलीज की लहर चल रही है. साल 2024 में भी ‘तुम्बाड’ से लेकर ‘बीवी नंबर वन’, ‘सिंघम’, ‘करण अर्जुन’ जैसी कई फिल्में रिलीज हुई. जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए. इधर जैसे ही साल 2025 ने दस्तक दी. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ये जवानी है दीवानी रिलीज हुई. अब सुपरस्टार ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ 25 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से धूम मचाने के लिए तैयार है.

कहो ना प्यार है सिनेमाघरों में फिर से हो रही है रिलीज

कहो ना प्यार है, 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी. अब 25 साल बाद यह सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है. पीवीआर सिनेमा ने रोमांटिक फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर जारी करते हुए यह खुशखबरी फैंस संग शेयर की. वीडियो में ऋतिक के डांस से लेकर अमीषा की मासूमियत भरी अदाएं देखने को मिल रही है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “एक्शन, रोमांस, ड्रामा, डांस…वह फिल्म जिसमें यह सब था! 25 साल बाद, कहो ना… प्यार है अभी भी परम प्रेम कहानी के रूप में कायम है और हम इसे एक बार फिर बड़े पर्दे पर ला रहे हैं. क्या आप तैयार हैं? 10 जनवरी से सिनेमाघरों में वापसी!”

ऋतिक रोशन ने कहो ना प्यार है के री-रिलीज पर जाहिर की खुशी

ऋतिक रोशन ने ट्रेलर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोबारा शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की और लिखा, ”यहां हम फिर से चलते हैं. KNPH2.0 को पुनः लॉन्च किया जा रहा है.” फैंस भी रोमांटिक मूवी को फिर से देखने के लिए एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, “बड़े पर्दे पर ‘एक पल का जीना’ देखना वाकई जादुई होगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पुरानी यादें ताजा हो गई… मजा ही आ जाएगा ऋतिक और अमीषा की फिल्म को देखकर.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”2000 की सबसे फेवरेट फिल्म… फिर से देखने के लिए एक्साइटेड हूं.”

कब रिलीज होगी कहो ना प्यार है

कहो ना प्यार है, 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है. इस दिन ऋतिक रोशन का 51वां जन्मदिन है. यह रोमांटिक थ्रिलर अभिनेत्री अमीषा पटेल की भी पहली फिल्म थी. कलाकारों में अनुपम खेर, दलीप ताहिल, मोहनीश बहल, आशीष विद्यार्थी, सतीश शाह, फरीदा जलाल थे. इसका निर्देशन ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने किया था.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: ये जवानी है दीवानी ने बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

Next Article

Exit mobile version