Nysa Devgan Photoshoot: काजोल की बेटी के इस लुक के दीवाने हुए फैंस

Kajol daughter Nysa Devgn Photoshoot: काजोल की बेटी न्‍यासा देवगन एक बार सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी एक तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है.

By Budhmani Minj | March 12, 2020 6:08 PM

काजोल की बेटी न्‍यासा देवगन एक बार सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी एक तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. न्‍यासा की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी ड्रेसिंग सेंस की भी खूब तारीफ हो रही है. न्‍यासा अक्‍सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं एक बार फिर वह लाइमलाइट बटोर रही हैं.

बता दें कि काजोल की खुद अपनी बिटिया की खूबसूरत तसवीरों को सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. न्‍यासा की ये तसवीरें एक फोटोशूट की है. काजोल ने इसके साथ एक प्‍यारा सा कैप्‍शन भी लिखा है.

काजोल ने दो तसवीरें शेयर करते हुए लिखा,’ हम सभी लोग जब डर डरकर जी रहे हैं ऐसे में एक खुशनुमा पल आप सभी के लिए. इसकी हम सभी को जरूरत है. तुम्‍हारा शुक्रिया मेरी होने के लिए. बेबी गर्ल, तुम सिर्फ मेरी हो, ऐसी ही मुस्‍कुराती रहो.’

इस तसवीर में न्‍यासा वूडेन फ्लोर पर बैठी हुईं हैं और मुस्‍कुरा रही हैं. उन्‍होंने क्रीम कलर के लहंगे के साथ मैचिंग ब्‍लाउज पहना है. ओपन हेयर और हैवी र्इयररिंग्‍स के साथ अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. इस तसवीर पर फैंस लगातार रियेक्‍ट कर रहे हैं. यूजर उनकी तसवीर पर बेहद ‘खूबसूरत तसवीर’ लिखकर कमेंट कर रहे हैं.

गौरतलब है कि काजोल ने बीते दिनों शॉर्ट फिल्‍म ‘देवी’ के प्रमोशन के दौरान ट्रोलर्स के बारे में बात की. उन्‍होंने कहा था कि, मैं सोचती हूं कि मेरी बेटी न्‍यासा का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना काफी दुखद और परेशान करनेवाला है. पेरेंट्स होने के नाते हम हमेशा अपने बच्‍चों को प्रोटेक्‍ट करते हैं. जब न्‍यासा सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं तो बेहद बुरा लगता है. अच्‍छी बात यह है कि वह यहां नहीं है उसे इन सब के बारे में पता नहीं है. आपको अपने बच्‍चों को समझाना होगा कि ट्रोलर्स सोसाइटी के वे गिने चुने लोग होते हैं जिनके कुछ भी करने से आपको फर्क पड़ना ही नहीं चाहिये.

बता दें कि न्‍यासा देवगन उस समय सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं थी जब दादा वीरू देवगन के निधन के कुछ घंटों बाद उन्‍हें एक पार्लर के बाहर स्‍पॉट किया गया था. इस पर अजय देवगन ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए क‍हा था कि उन्होंने ही न्यासा को बाहर जाने के लिए कहा था क्योंकि वह दादा की मौत से काफी दुखी थी. ट्रोल्स को नहीं पता होता है कि असल स्थिति क्या है ?

Next Article

Exit mobile version