डिस्कवरी की नयी शृंखला ‘द जर्नी ऑफ इंडिया’ में काजोल सहित दिखेंगे ये बड़े स्टार्स, इस दिन होगा प्रीमियर

वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी की सीरीज ‘द जर्नी ऑफ इंडिया' में काजोल, फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता राणा दग्गूबती और संगीतकार ए आर रहमान दिखाई देंगे. भारत में इसका प्रीमियर 10 अक्टूबर को डिस्कवरी प्लस और डिस्कवरी के नेटवर्क के अन्य चैनलों पर किया जाएगा.

By Divya Keshri | September 24, 2022 8:35 AM
an image

Discovery series The Journey Of India: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भले ही फिल्मों से दूर है, लेकिन वो पार्टी और इवेंट में नजर आती रहती है. पिछली बार आखिरी बार मूवी त्रिभंगा में दमदार अंदाज में नजर आई थी. इसमें उनके साथ मिथिला पालकर, तन्वी आज़मी, मानव गोहिल भी थी. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो, डिस्कवरी की नयी शृंखला ‘द जर्नी ऑफ इंडिया’ में काजोल, फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता राणा दग्गूबती और संगीतकार ए आर रहमान दिखाई देंगे.

‘द जर्नी ऑफ इंडिया’

वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी की सीरीज ‘द जर्नी ऑफ इंडिया’ के प्रस्तोता अमिताभ बच्चन होंगे. इसमें काजोल, फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता राणा दग्गूबती और संगीतकार ए आर रहमान दिखाई देंगे. एक वक्तव्य के अनुसार देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस शृंखला को छह भाग में प्रसारित किया जाएगा और प्रत्येक एपिसोड में एक राष्ट्र के रूप में भारत के विकास को एक प्रभावशाली शख्सियत द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.

काजोल होंगी सीरीज ‘द जर्नी ऑफ इंडिया’ में

इसी के तहत वैश्विक फिल्म निर्माण में क्रांति लाने वाली कहानियों पर रोशनी डालते हुए अभिनेत्री काजोल दर्शकों को हिंदी फिल्म जगत के सफर पर ले जाएंगी. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘बॉलीवुड एक ऐसी पहेली है जो रचनात्मकता, नयापन और कलात्मक संवेदनशीलता के भारत के जबरदस्त जज्बे को समेटता है. दर्शकों के लिए एक ऐसा शो प्रस्तुत करना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिसमें भारतीय सिनेमा के समृद्ध इतिहास का जश्न मनाया जा रहा है और जो वर्षों से दर्शकों की अलग-अलग पसंद को पूरा करता आ रहा है.’

Also Read: Kajol Birthday PHOTOS: काजोल की इतनी ग्लैमरस तसवीर आपने पहले कभी नहीं देखी होगी
जानें प्रीमियर डेट

बाहुबली फेम राणा दग्गूबती इसमें भारतीय लेखिका और वन्यजीव संरक्षणवादी लतिका नाथ के साथ पर्यावरण संरक्षण में भारत की सफल पहलों को रेखांकित करेंगे. प्रसिद्ध भारतीय लेखक अमीष त्रिपाठी भारत की धार्मिक विविधता पर प्रस्तुति देंगे. शो का निर्माण ब्लैक आइरिस ने किया है जिसमें जानेमाने निर्देशक एस एस राजामौली, अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी, उद्योगपति आनंद महिंद्रा तथा सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर भी दिखाई देंगे. भारत में ‘द जर्नी ऑफ इंडिया’ का प्रीमियर 10 अक्टूबर को डिस्कवरी प्लस और डिस्कवरी के नेटवर्क के अन्य चैनलों पर 12 भाषाओं में किया जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version