Kalki 2898 AD BO Collection: प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर तोड़ डाला जवान-केजीएफ 2 का रिकॉर्ड
फिल्म कल्कि 2898 AD ने ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक शुरुआत की. पहले दिन मूवी ने जमकर नोट छापे और साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले.
Kalki 2898 AD box office collection day 1: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म कल्कि 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक शुरुआत की. पहले दिन मूवी ने जमकर नोट छापे और साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले. ओपनिंग डे पर इसने धमाल कर दिया और शाहरुख खान की फिल्म जवान को पीछे छोड़ दिया.
कल्कि 2898 AD ने ओपनिंग डे पर रचा इतिहास
डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन ड्रामा कल्कि 2898 AD ने गुरुवार को देशभर में ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की. Sacnilk.com के अनुसार, मूवी ने सारे भाषाओं में भारत में 95 करोड़ कमाए. तेलुगु में मूवी ने 64.5 करोड़, तमिल में 4 करोड़, हिंदी में 24 करोड़ और मलयालम में 2.2 करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि ये अर्ली रिपोर्ट है और इसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. वहीं, प्रभास की फिल्म ने जवान को पीछे छोड़ते हुए भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग डे पर कमाई की है.
कल्कि 2898 AD ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
कल्कि 2898 AD ने पहने दिन दुनियाभर में 180 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म ने केजीएफ 2 (159 करोड़ रुपये), सालार (158 करोड़ रुपये), लियो (142.75 करोड़ रुपये), साहू (130 करोड़ रुपये) और जवान (129 करोड़ रुपये) के ग्लोबल ओपनिंग रिकॉर्ड को तोड़ डाला. वहीं, फिल्म के रिलीज होते ही इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने रिएक्शन देने लगे थे. तरण आर्दश ने फिल्म को शानदार बताया था. साथ ही उन्होंने इसे 4 स्टार रेटिंग भी दिया. उन्होंने लिखा, “अमिताभ बच्चन उल्लेखनीय हैं, जबकि कमल हासन उत्कृष्ट हैं. इन अनुभवी अभिनेताओं को देखना एक ऐसा अनुभव है जिसे मात्र शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता.”