Arshad Warsi के प्रभास को ‘जोकर’ कहने पर Kalki 2898 AD के विलेन ने दी प्रतिक्रिया, कहा- वह फिल्म में बिल्कुल…

अरशद वारसी ने कल्कि 2898 AD ने प्रभास को लेकर कहा था कि वो जोकर लग रहे थे. एक्टर के इस बयान को लेकर वो कई साउथ स्टार्स के निशाने पर आ गए. अब एक और एक्टर ने अरशद के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Divya Keshri | August 23, 2024 8:03 AM

निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 AD जून में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन स्टारर ये मूवी इस साल की सबसे सफल फिल्म बन गई. मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर में जमकर नोट छापे. वहीं, हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने कल्कि 2898 AD ने प्रभास के परफॉर्मेंस को लेकर कहा था कि वो जोकर लग रहे थे. इसकी वजह से उन्हें साउथ स्टार्स से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. अब उनकी प्रतिक्रिया बंगाली एक्टर शाश्वत चटर्जी ने रिएक्ट किया है.

अरशद वारसी के जोकर वाले बयान पर बंगाली एक्टर शाश्वत चटर्जी ने क्या कहा?

शाश्वत चटर्जी ने इंडिया टुडे डॉट से बातचीत में कल्कि 2898 AD में प्रभास के बारे में अरशद वारसी के जोकर कमेंट को लेकर कहा, मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं क्योंकि ये उनके विचार थे, मेरे नहीं. असल में, प्रभास लार्जर देन लाइफ लग रहे थे. उनकी स्क्रीन प्रेंजेस असाधारण है. इस किरदार के लिए वो बेस्ट च्वॉइस थे. वो फिल्म में बिल्कुल अमेंजिग थे.

जानें क्या था अरशद वारसी का बयान

समदीश भाटिया के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में, अरशद वारसी ने फिल्म कल्कि 2898 AD में प्रभास को लेकर कहा था, प्रभास एक जोकर लग रहे थे. तुमने उसको क्या बना दिया. क्यों करते हो ऐसा मुझे नहीं समझ आता है.

शाश्वत चटर्जी ने फिल्म कल्कि 2898 AD में कौन सा किरदार निभाया?

कल्कि 2898 AD में शाश्वत चटर्जी में कमांडर मानस का रोल प्ले किया है.

कहां देख सकेंगे ‘कल्कि 2898 AD’ का हिंदी वर्जन?

नेटफ्लिक्स पर कल्कि 2898 AD का हिंदी वर्जन आप देख सकते हैं. मूवी कल यानी 22 अगस्त से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं, फिल्म का तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

Also Read- Kalki 2898 AD OTT Release: आज से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी ‘कल्कि 2898 एडी’, जानें टाइमिंग और देखने के लिए हो जाए तैयार

Next Article

Exit mobile version