14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kamal Hassan एक्टिंग के बाद करेंगे AI की पढ़ाई, 90 दिन के लिया इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन

Kamal Hassan ने अमेरिका के उच्च एआई इंस्टीट्यूट में एमिशन लिया है. उनका यह कोर्स 90 दिन का है. लेकिन एक्टर अपने बिजी शेड्यूल की वजह से सिर्फ 45 दिन के लिए कोर्स अटेंड कर सकेंगे.

Kamal Hassan हाल ही में नाग अश्विन की निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे. वह फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे थे, जिसका नाम सुप्रीम यासकीन था. फिल्म में उनके किरदार ने काफी वाह-वाही बटोरी. इसके बाद अब एक्टर कुछ वक्त के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक नई पहल कर रहे है. दरअसल, एक्टर ने 69 साल की उम्र में अमेरिका के टॉप इंस्टीट्यूट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एडमिशन लिया है. इसके लिए एक्टर पिछले हफ्ते अमेरिका पहुंच चुके हैं.

90 दिनों के लिए अमेरिका पहुंचे कमल हासन

कमल हासन एआई कोर्स के लिए एक दो हफ्ते नहीं बल्कि 90 दिन यानि 3 महीनों के लिए अमेरिका गए हैं. दरअसल, एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एआई की पढ़ाई करना चाहते हैं. कमल हासन ने कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मुझे नई टेक्नोलॉजी में बहुत दिलचस्पी है, और आप अक्सर मेरी फिल्मों में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देख सकते हैं. सिनेमा मेरी जिंदगी है. मेरी सारी कमाई अलग-अलग तरीकों से फिल्मों में ही वापस चली जाती है. मैं सिर्फ एक एक्टर नहीं हूं, बल्कि एक प्रोड्यूसर भी हूं, और मैं अपनी सारी कमाई फिल्म इंडस्ट्री में ही लगा देता हूं.’

Also Read Anurag Kashyap की वो 5 फिल्में, जिससे चमकी उनकी किस्मत, OTT पर हैं मौजूद

Also Read Kalki 2 में कैमियो करने पर तेलुगु अभिनेता नानी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- प्रभास की फिल्म करना…

फैंस की इंस्पिरेशन बने कमल हासन

कमल हासन ने भले ही 90 दिन के लिए एआई कोर्स में एडमिशन लिया लेकिन वह केवल 45 दिनों तक ही कोर्स अटेंड करेंगे. इसकी वजह यह है कि उन्हें भारत में कुछ जरूरी काम करने हैं. हालांकि, इतनी उम्र में एक्टर की कुछ नई सीखने की इच्छा उनके फैंस को काफी प्रभावित कर रही है.

कमल हासन वर्क फ्रंट

कमल हासन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अगले साल एक्टर ‘इंडियन 3’ और मणिरत्नम की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘ठग लाइफ’ में नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें