Kanchana 4: हॉरर-कॉमेडी एंटरटेनर ‘कंचना’ फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म ‘कंचना 4’ का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं. फिल्म के मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट पिछले साल 2024 जून में की थी. अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस पर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसे जानने के बाद साउथ और बॉलीवुड फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. दरअसल, फिल्म को लकर खबर आ रही है कि इसमें लीड एक्ट्रेस के तौर पर दो बॉलीवुड अभिनेत्री नजर आएंगी. ऐसे में आइए बताते हैं इनके नाम.
कंचना 4 में होगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
कंचना 4 को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टारकास्ट फाइनल हो गई है. इस बार फिल्म में एक नहीं, बल्कि 2 एक्ट्रेस लीड रोल में होगी और खास बात यह है कि यह दोनों ही एक्ट्रेस बॉलीवुड की पॉपुलर हैं. पहली हैं पूजा हेगड़े और दूसरी हैं नोरा फतेही. फिल्म से जुड़े करीबी सोर्स के अनुसार पूजा ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही इसे फाइनल कर दिया था. साथ ही नोरा फतेही भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी, जो दर्शकों को काफी प्रभावित करने वाला है. इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस करेंगे.
कब रिलीज होगी कंचना 4?
कंचना 4 का निर्माण मनीष शाह कंचना कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 31 मई 2025 में रिलीज हो सकती है. वहीं, रिलीज के आठ सप्ताह बाद यह फिल्म अपना डिजिटल डेब्यू करेगी. इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल सितंबर 2024 में शुरू हो गई है. मामलूम हो कि कंचना 4, साल 2011 में आई हॉरर-कॉमेडी तमिल ‘कंचना’ की चौथी किस्त है, जिसमें राघव लॉरेंस ने अभिनय और निर्देशन दोनों किया था.
यह भी पढ़े: 50 Years Of Deewar:जावेद अख्तर ने बताया लोगों ने शुरुआत में कहा था दीवार 15 दिन भी नहीं चलेगी..