15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kangana Ranaut के स्टेटमेंट ही नहीं बल्कि ये अफेयर्स भी रहे हैं सुर्खियों में, एक संग हो गया था भयानक पंगा

Kangana Ranaut Affairs List: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी. हालांकि वह कई बार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में भी रहीं. आज हम एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में जानेंगे.

Kangana Ranaut Affairs List: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बोल्ड व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी करियर से एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. उन्हें 4 नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. हालांकि इतनी कामयाबी मिलने के बाद भी आजतक कंगना को जीवनसाथी नहीं मिल पाया है. उनके अफेयर्स तो कई एक्टर्स से हुए, लेकिन किसी के साथ भी रिश्ता ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया और उनका दिल टूट गया. आज हम आपको उनके रिलेशनशिप्स के बारे में बताएंगे.

आदित्य पंचोली

कंगना रनौत का पहला विवादित अफेयर जिसने उन दिनों काफी सुर्खियां बटोरी थीं, वो था कंगना का आदित्य पंचोली के साथ रिश्ता. जब कंगना इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं. तब ही उनका नाम आदित्य पंचोली के साथ जुड़ा था. आदित्य कंगना से उम्र में 20 साल बड़े थे और उन्होंने जरीना वहाब से शादी की थी. रिपोर्टों के अनुसार, आदित्य ने कंगना को एक घर गिफ्ट किया था. जहां दोनों एक दूसरे से मिलते थे. हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. बाद में कंगना ने आदित्य पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था.

अध्ययन सुमन

बाद में कंगना को अपना प्यार अध्ययन सुमन में मिला, जो भारतीय अभिनेता शेखर सुमन के बेटे हैं. कंगना और अध्ययन साल 2009 में फिल्म ‘राज’ के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे. बात हुई और बाद में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और टूट गया. रिपोर्टों के अनुसार, अध्ययन के पिता शेखर चाहते थे कि वह अपने करियर पर ध्यान दें, इसलिए कंगना और अध्ययन ने अपने रिलेशनशिप को खत्म कर दिया.

अजय देवगन

कंगना जहां कई विवादित अफेयर्स को लेकर चर्चा में रही हैं. साल 2010 में कंगना अभिनेता अजय देवगन के साथ ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में काम कर रही थीं और अजय के साथ उनके संबंधों को लेकर अफवाहें शुरू हो गईं. जबकि अजय देवगन काजोल से शादी कर चुके थे, कंगना और अजय के बीच चीजें काम नहीं की. रिपोर्ट्स की मानें तो यह भी कहा गया था कि काजल ने अजय से कहा था कि वह चीजों को स्पष्ट करे या वह उसे तलाक दे देगी.

ऋतिक रोशन

सबसे विवादित अफेयर कंगना और ऋतिक रोशन के बीच था. उनकी लड़ाई अब भी जारी है और हर बार नई चीजें सामने आती हैं. ऋतिक और कंगना जब डेटिंग कर रहे थे, उस समय एक्टर विवाहित थे. मीडिया रिपोट्स के अनुसार दोनों 2013 में कृष 3 के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे. कंगना ने तो ये भी कहा था कि एक्टर ने उनसे शादी करने का वादा किया था.

Also Read: Bholaa Starcast Fees: ‘भोला’ के लिए अजय देवगन ने चार्ज की मोटी रकम, तब्बू को भी करोड़ों में मिली फीस
निकोलस लाफर्टी

सच्चे प्यार की तलाश में, कंगना एक ब्रिटिश डॉक्टर निकोलस लॉफर्टी के साथ रिश्ते में आ गईं. जबकि निकोलस के साथ उनका रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस होने की वजह से ज्यादा दिनों तक नहीं टिका और टूट गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना की मुलाकात निकोलस से तब हुई जब वह काम के सिलसिले में मुंबई आते थे. दोनों को अक्सर कई इवेंट्स, पार्टीज, डिनर डेट और दूसरे मौकों पर साथ देखा जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें