Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत ने बताया- क्यों अब तक नहीं की शादी, कहा- मुझे देखने के लिए मेरे होने वाले सास-ससुर…

Kangana Ranaut Birthday: फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में छह बार शामिल हो चुकी कंगना रनौत आज, 23 मार्च 2025 को, अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. कंगना बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भी हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शादी ना करने की वजह बताई थी.

By Divya Keshri | March 23, 2025 7:27 AM

Kangana Ranaut Birthday: फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में छह बार शामिल हो चुकी कंगना रनौत आज, 23 मार्च 2025 को, अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. कंगना बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भी हैं. हालांकि कुछ सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल कर नहीं पा रही. उनकी पिछली रिलीज फिल्म इमरजेंसी भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. मूवी इसी साल सिनेमाघरों में आई थी. इसके अलावा तेजस, धाकड़ मूवीज भी पिट गई थी. अगर उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था उन्होंने शादी क्यों नहीं की.

कंगना रनौत ने अभी तक क्यों नहीं की शादी?

रजत शर्मा के शो में कंगना रनौत ने अपनी शादी से जुड़े कुछ खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था, “मुझ पर इतने सारे लोगों ने केस किए हैं, जिस वजह से हमेशा कोर्ट से समन आते रहते हैं.” एक फनी मोमेंट को शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि “एक बार मुझे देखने के लिए मेरे होने वाले सास-ससुर घर आए और उसी वक्त कोर्ट से एक लेटर आ गया. यह पुलिस केस में भेजा गया समन था, जिससे वे इतने डर गए कि इसके बाद उन्होंने मुझसे दोबारा संपर्क ही नहीं किया.” उनका नाम अध्ययन सुमन और ऋतिक रोशन के साथ जुड़ चुका हैं, हालांकि उनका रिश्ता चला नहीं.

कंगना रनौत की नेट वर्थ

कंगना रनौत ने एक्टिंग के साथ अब राजनीति में भी कदम रख दिया है और अब वह मंडी लोकसभा से सांसद हैं. चुनाव आयोग में दिए गए दस्तावेजों के अनुसार, कंगना रनौत की कुल संपत्ति 91.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है. साथ ही उनके पास 5 करोड़ रुपये मूल्य का 6.7 किलो सोना, 50 लाख रुपये के 60 किलो चांदी के बर्तन और आभूषण, तथा 3 करोड़ रुपये के हीरे के आभूषण हैं.

यह भी पढ़ें– Sikandar First Review: क्या सरकार की रीमेक है ‘सिकंदर’? सलमान खान की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, बताया सीटी मार एंटरटेनर