Emergency: पंजाब में बैन हुई कंगना की ‘इमरजेंसी’, तो भड़की एक्ट्रेस, बोलीं- ‘ये पूरी तरह उत्पीड़न है…’

Emergency: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' आज 17 जनवरी, 2025 को रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर चुकी है. इस फिल्म को पंजाब में बैन करने की मांग भी की गई है, जिसपर अब कंगना का रिएक्शन सामने आया है.

By Sheetal Choubey | January 17, 2025 4:53 PM

Emergency: कंगना रनौत की आज 17 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ को पंजाब में बैन कर दिया गया है. यह तब हुआ जब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी समेत कई संस्थाएं इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रही थी. अब इस मामले पर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर करते हुए इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने कहा है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं. ऐसे में आइए बताते हैं आपको पूरा मामला.

यहां देखें कंगना रनौत का ट्वीट-

कंगना ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा?

कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, यह कला और कलाकारों का पूर्ण उत्पीड़न है, पंजाब और कई शहरों से खबरें आ रही हैं कि ये लोग इमरजेंसी को प्रदर्शित नहीं होने दे रहे हैं. मैं सभी धर्मों का बहुत सम्मान करती हूं और चंडीगढ़ में पढ़ाई और बड़े होने के बाद मैंने सिख धर्म को करीब से देखा और उसका पालन किया है. यह पूरी तरह से झूठ है और मेरी छवि खराब करने और मेरी फिल्म इमरजेंसी को नुकसान पहुंचाने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने यह ट्वीट सुखपाल सिंह के फिल्म पर बैन के समर्थन में किए गए पोस्ट के बाद किया था.

क्यों की गई बैन करने की मांग?

सुखपाल सिंह खैरा ने फिल्म को लेकर बैन की मांग करते हुए लिखा, ‘मैं कंगना डायरेक्टेड इमरजेंसी फिल्म बैन करने में SGPCA अमृतसर का सपोर्ट करता हूं. वह देश के लिए सिखों का क्या योगदान है यह जाने बिना वह किसानों और सिखों की आलोचना करने के लिए जानी जाती हैं. SGPC हमारी चुनी हुई प्रतिनिधि संस्था है. भगवंत मान को फिल्म बैन करने के लिए तुरंत एक्शन लेना चाहिए, जिसमें सिखों की छवि खराब की गई है और हमारे राज्य पंजाब और यहां के लोगों की मानहानि की गई है.’

यह भी पढ़े: Deva Trailer: पुलिस ऑफिसर या माफिया…, रिलीज हुआ शाहिद कपूर की ‘देवा’ का धांसू ट्रेलर, जानें रिलीज डेट

Next Article

Exit mobile version