Kangana Ranaut ने वहीदा रहमान और शर्मिला टैगोर को लेकर कहा कुछ ऐसा, जिसे सुन आप भी कहेंगे, इनको तो…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हालांकि कई बार अपनी स्टेटमेंट को लेकर वह सुर्खियों में भी छा जाती है. अब एक्ट्रेस ने वहीदा रहमान और शर्मिला टैगोर को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

By Ashish Lata | July 10, 2023 10:34 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी न किसी वजह से अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अक्सर अपने स्टेटमेंट को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. फिर भी वह अपनी बातें रखने से डरती नहीं है. अब अदाकारा ने वहीदा रहमान और शर्मिला टैगोर को लेकर टिप्पणी की है. कंगना ने दिग्गज अभिनेत्रियों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने शर्मिला टैगोर की तारीफ की है और गुलमोहर में उनके प्रदर्शन की तुलना ‘सर्दियों की धूप की गर्मी’ से की है.

कंगना ने की शर्मिला की तारीफ

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर शर्मिला टैगोर की मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की है. यह फोटो गुलमोहर फिल्म की है. इसके साथ उन्होंने लिखा, “एक अलग नोट पर, हाल ही में एक प्यारी फिल्म गुलमोहर देखी, अनुभवी सुपरस्टार शर्मिलाजी को स्क्रीन पर वापस देखकर बहुत खुशी हुई… उनकी स्क्रीन उपस्थिति, आवाज मॉड्यूलेशन, उनके प्रदर्शन में बारीकियां सर्दी के सूरज की गर्मी की तरह थीं… इतना सुंदर और सुरुचिपूर्ण.” बता दें कि राहुल वी चित्तेला द्वारा निर्देशित, गुलमोहर में शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी हैं.

Kangana ranaut ने वहीदा रहमान और शर्मिला टैगोर को लेकर कहा कुछ ऐसा, जिसे सुन आप भी कहेंगे, इनको तो... 3
Kangana ranaut ने वहीदा रहमान और शर्मिला टैगोर को लेकर कहा कुछ ऐसा, जिसे सुन आप भी कहेंगे, इनको तो... 4

कंगना ने वहीदा रहमान को लेकर कही ये बात

कंगना रनौत ने वहीदा रहमान को लेकर लिखा, “अब, वहीदा जी को जल्द ही पूर्ण भूमिका में देखने की उम्मीद है…आइए सभी इसे शेयर करें.” कंगना ने अपनी एक फिल्म से वहीदा रहमान की एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की. फोटो में वहीदा सामने देखकर मुस्कुरा रही थीं. वहीं बैकग्राउंड में पिया तोसे नैना लागे रे गाना बज रहा था. बता दें कि इस साल की शुरुआत में कंगना ने वहीदा की 1957 की कल्ट फिल्म ‘प्यासा’ को अपनी पसंदीदा फिल्म बताया था.

Also Read: 72 Hoorain ही नहीं, बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को लेकर भी मचा था भयंकर बवाल, बैन करने तक की उठी थी मांग
वहीदा रहमान भी कर चुकी हैं कंगना की तारीफ

साल 2019 में, वहीदा रहमान ने मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में उनके प्रदर्शन के लिए कंगना की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा था, ”मैं मणिकर्णिका में कंगना के प्रदर्शन और निर्देशन से बेहद प्रभावित हूं. वह बिल्कुल शानदार और खूबसूरत दिखती हैं. मैं वास्तव में खुश हूं और मुझे उनपर गर्व है. भगवान उन्हें आशीर्वाद दें और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं. मैंने कंगना को यह फिल्म दिखाने के लिए बुलाया क्योंकि मैं बहुत उत्सुक था. मुझे फिल्म बहुत पसंद आयी.”

Next Article

Exit mobile version