Loading election data...

कंगना ने दीपिका पर साधा निशाना, बोलीं- डिप्रेशन का धंधा चलानेवालों को पब्‍लिक ने उनकी औकात…

Kangana Ranaut attack on Deepika Padukone : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ही करेगी. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया. इस फैसले के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इनडायरेक्‍टली दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2020 7:32 AM

Kangana Ranaut attack on Deepika Padukone : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ही करेगी. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया. इस फैसले के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इनडायरेक्‍टली दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर निशाना साधा है.

दरअसल, ईटाइम्‍स से बातचीत में कंगना ने बताया कि कैसे सब लोग सुशांत को शराबी, ड्रग लेनेवाला, रेपिस्‍ट और मानसिक तौर पर बीमार बताकर उसे नकारने की कोशिश कर रहे थे. कंगना ने ऐसे सभी लोगों पर निशाना साधा और माना कि कैसे अब भारत और हर जगह सुशांत का स्‍टेटस भगवान जैसा हो गया है.

ट्विटर पर इंटरव्‍यू का कोट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मेरे साथ बोलिए, डिप्रेशन का धंधा चलानेवालों को पब्‍लिक ने उनकी औकात दिखा दी.’ बता दें कि दीपिका सोशल मीडिया पर मानसिक बीमारी को लेकर अक्‍सर लोगों को जागरूक करने की कोशिश करती हैं.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दीपिका ने सोशल मीडिया पर डिप्रेशन और मेंटल हेल्‍थ को लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने कई पोस्ट शेयर किए थे. वहीं, इससे पहले भी कंगना रनौत की टीम ने दीपिका पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बहिष्कार करने का आरोप लगाया था. उनकी टीम ने हाल ही में दीपिका के एक लेख का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया था, जिसमें सुशांत और कंगना दोनों को शादी में आमंत्रित नहीं किया था.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/1273850727429885953
https://twitter.com/deepikapadukone/status/1274244142248361984

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई की टीम मुंबई जाएगी. अब केस की जांच मुंबई में की जाएगी. सीबीआई मुंबई पुलिस से केस डायरी, सभी गवाहों और संदिग्धों के बयान, फॉरेंसिक और ऑटोप्सी रिपोर्ट मांगेगी. सीबीआई क्राइम सीन का विजिट करेगी. एजेंसी क्राइम सीन को रीक्रिएट भी कर सकती है. सीबीआई उन लोगों के बयान दर्ज करेगी जो सुशांत की मौत के वक्त वहां मौजूद थे. सीबीआई रिया, उनके भाई शौविक, पिता इंद्रजीत और बाकियों को समन भेजेगी. इसके बाद ही सीबीआई किसी की गिरफ्तारी पर फैसला लेगी.

Also Read: बेक्रअप के बाद अब सारा और कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो!

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version