Kangana Ranaut Net Worth: कई ब्रांड एंडोर्समेंट से निकाले जाने के बाद भी करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस आज टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. आइये जानते हैं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत न केवल अपने अभिनय के लिए बल्कि बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपने बयानों और विवादित बातों से सुर्खियां बटोरने में कामयाब हो जाती हैं. वह 2 दशकों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं. फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में भी कंगना को छह बार स्थान मिला है. भारत सरकार ने कंगना रनौत को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से भी सम्मानित किया.
कंगना रनौत की पर्सनल लाइफ के बारे में
हिमाचल प्रदेश के भांबला की रहने वाली कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को अमरदीप और आशा रनौत के घर हुआ था. उनका जन्म एक राजपूत परिवार में हुआ था और उनकी एक बड़ी बहन रंगोली चंदेल और एक छोटा भाई जिसका नाम अक्षत है. एक्ट्रेस की लव अफेयर की बात करें तो कंगना का ऋतिक रोशन के साथ काफी विवाद हुआ था.
कंगना रनौत नेट वर्थ
एबीपी की रिपोर्ट की मानें तो 2006 की थ्रिलर फिल्म गैंगस्टर के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में शुरुआत करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री की कुल संपत्ति लगभग 96 करोड़ आंकी गई है. इसके अलावा विज्ञापन आदि से भी उनकी इनकम है. कंगना एक साल में लगभग 15 करोड़ रुपये कमाती हैं. रिपोर्टों के अनुसार, कंगना प्रति फिल्म लगभग 11 करोड़ चार्ज करती हैं, जिससे वह बॉलीवुड में सबसे अधिक भुगतान करने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन जाती हैं.
Also Read: कौन हैं आशीष विद्यार्थी? जिन्होंने 60 साल की उम्र में रचाई शादी, जानें उनकी दुल्हनियां और लव स्टोरी बारे में
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
कंगना पी वसु की चंद्रमुखी 2 में नजर आएंगी. आने वाले महीनों में दर्शक कंगना को मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा और द अवतार: सीता में भी देखेंगे. उनके पास तेजस भी है, जिसमें वह एक भारतीय वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी. कंगना के पास आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म इमरजेंसी भी है, जो उनकी पहली सोलो डायरेक्टोरियल फिल्म है.