इमरजेंसी के फ्लॉप होने के बाद Kangana Ranaut ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, फैंस बोले- माधवन के साथ…

Kangana Ranaut New Film: कंगना रनौत की इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जो आर माधवन के साथ है.

By Ashish Lata | January 27, 2025 5:16 PM

Kangana Ranaut New Film: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि दर्शकों ने इस नकार दिया. मूवी फ्लॉप के कगार पर पहुंच गई है. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने नए फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. नेटिजन्स अनुमान लगा रहे हैं कि क्या कंगना, आर माधवन के साथ तनु वेड्स मनु 3 के लिए टीम बना रही हैं.

कंगना रनौत ने नई फिल्म की शूटिंग शुरू की

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की. जिसमें बिना टाइटल वाली क्लैपरबोर्ड है और उस पर लिखा है, “तारीख 25 जनवरी, दिन… सीन नंबर: 25… शॉट 10… टेक 1.” इस पर आर माधवन और कंगना रनौट के नाम भी लिखे हैं. साथ ही फिल्म के बारे में कुछ डिटेल्स है. जिसमें प्रोडक्शन नंबर: 18. फिल्म बॉय विजय, निर्माता आर. रवींद्रन: डीओपी: नीरव शाह.” आपको बता दें कि यह फिल्म तनु वेड्स मनु 3 नहीं बल्कि असल में एक पैन-इंडिया साइकोलॉजिकल थ्रिलर होगी, जिसका ऐलान कंगना ने दो साल पहले किया था. अभी तक मूवी का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है.

कंगना के पोस्ट पर क्या बोले नेटिजन्स

कंगना रनौत का पोस्ट सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा, ”क्या आप तनु वेड्स मनु 3 की शूटिंग कर रही हैं… क्या बात है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”काफी रोमांचित हूं, कंगना जी आपकी दूसरी फिल्म देखने के लिए, जल्दी डिटेल्स शेयर कीजिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”कंगना और आर माधवन साथ आएंगे तो मजा आएगा ही.”

इमरजेंसी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

कंगना रनौत की राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से कमाई कर रही है. राजनीतिक नाटक ने भारत में 10 दिनों में अब तक 16.74 करोड़ रुपये कमाए. ऐतिहासिक डॉक्यू-ड्रामा की दूसरे सप्ताह में निराशाजनक शुरुआत हुई. पहले सप्ताह में 14.3 करोड़ रुपये की कमाई के बाद शुक्रवार को बमुश्किल से 40 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ.

यह भी पढ़ें- Emergency Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई इमरजेंसी, जान लें 8 दिनों का कलेक्शन

Next Article

Exit mobile version