Ayodhya Ram Mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने राम मंदिर में दिल खोलकर किया दान

सोमवार 22 जनवरी यानी आज अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह है, जिसका हर भारतवासी दिल थाम कर इंतजार कर रहा है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सेलेब्स अयोध्या पहुंचने लगे हैं. वहीं, कई स्टार्स ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर दान दिया है.

By Divya Keshri | January 22, 2024 7:35 AM
undefined
Ayodhya ram mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने राम मंदिर में दिल खोलकर किया दान 10

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है. हालांकि उन्होंने दान की राशि के बारे में नहीं बताया है.

Ayodhya ram mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने राम मंदिर में दिल खोलकर किया दान 11

अभिनेता अनुपम खेर ने राम मंदिर के निर्माण के लिए इस्तेमाल की गई ईंटें दान कीं. बता दें कि इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में है.

Ayodhya ram mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने राम मंदिर में दिल खोलकर किया दान 12

फरवरी 2021 में शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने मंदिर के निर्माण के लिए अधिकारियों को 1.1 लाख का चेक सौंपते हुए एक ट्वीट किया था.ब

Ayodhya ram mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने राम मंदिर में दिल खोलकर किया दान 13

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि दान की है. हालांकि धनराशि का खुलासा नहीं हुआ है.

Ayodhya ram mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने राम मंदिर में दिल खोलकर किया दान 14

इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से, साउथ एक्टर और नेता पवन कल्याण ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 30 लाख का दान दिया. उनके बयान में कहा गया है, भगवान श्री रामचंद्र धर्म की प्रतिकृति हैं और उनके द्वारा दिखाई गई सहिष्णुता, त्याग और वीरता सभी के लिए प्रेरणा है. भगवान श्री राम के बनाए मार्ग के कारण ही भारत ने अनेक आक्रमण झेले हैं. इसलिए, ऐसे धर्म की प्रतिकृति अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए एकजुटता बढ़ाना सभी की जिम्मेदारी है. मैं राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से 30 लाख रुपये का दान दे रहा हूं.

Ayodhya ram mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने राम मंदिर में दिल खोलकर किया दान 15

राम मंदिर के निर्माण के लिए गुरमीत चौधरी ने भी दान दिया है. हालांकि राशि का खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि गुरमीत ने 2008 के टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाया था.

Ayodhya ram mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने राम मंदिर में दिल खोलकर किया दान 16

साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि उन्होंने राम मंदिर के लिए 1 लाख रुपये दान देने का वादा किया था. उन्होंने लिखा था, मैं अयोध्या राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के लिए 1 लाख की विनम्र प्रारंभिक प्रतिज्ञा कर रही हूं. आप सभी से हाथ मिलाने और एक बनने का अनुरोध करती हूं.

Ayodhya ram mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने राम मंदिर में दिल खोलकर किया दान 17

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स वहां पहुंच गए है. इसमें कंगना रनौत, शेफाली शाह, रजनीकांत, धनुष, विवेक ओबरॉय, रणदीप हुडा और लिन लैश मधुर भंडारकर, सोनू निगम, शंकर महादेवन, अनु मलिक पहुंच गए है.

Ayodhya ram mandir: कंगना रनौत सहित ये स्टार्स पहुंचे अयोध्या, इन सितारों ने राम मंदिर में दिल खोलकर किया दान 18

वहीं, 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर अभिषेक समारोह में आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, संजय लीला भंसाली, अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी, अजय देवगन, जूनियर एनटीआर सहित कई अन्य लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या पहुंची कंगना रनौत, हनुमान गढ़ी में लगायी झाड़ू, कहा- आओ मेरे राम!
Exit mobile version