कंगना की सुरक्षा में हर महीने 10 लाख खर्च के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब
Kangana Ranaut on y plus security : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच के बाद कई खुलासे हुए. ड्रग्स कनेक्शन के सामने आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती सलाखों के पीछे पहुंच गई. दूसरी तरफ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार महाराष्ट्र की उद्धव सरकार और बॉलीवुड पर हमलावर हैं. हाल ही में कंगना रनौत वाईप्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इसी बीच कंगना को मिली सुरक्षा को लेकर सवाल उठा जिसका कंगना ने जवाब दिया है.
Kangana Ranaut on y plus security : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच के बाद कई खुलासे हुए. ड्रग्स कनेक्शन के सामने आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती सलाखों के पीछे पहुंच गई. दूसरी तरफ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार महाराष्ट्र की उद्धव सरकार और बॉलीवुड पर हमलावर हैं. हाल ही में कंगना रनौत वाईप्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इसी बीच कंगना को मिली सुरक्षा को लेकर सवाल उठा जिसका कंगना ने जवाब दिया है.
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि ‘एक इंसान को वाईप्लस की सुरक्षा देने पर केंद्र सरकार को हर महीने 10 लाख से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है. यह पैसा टैक्स भरने वाले लोगों का है. अब कंगना हिमाचल प्रदेश में सुरक्षित हैं (और पीओके से दूर हैं). ऐसे में क्या मोदी सरकार उनकी सुरक्षा को हटाएगी?’ यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद कंगना रनौत ने जवाब दिया है.
Y category security for one person costs the Centre over 10,00,000/- each month. This money is borne by taxpayers.
Now that Kangana is safe in HP (far away from POK), will Modi Sarkar kindly withdraw the security detail provided to her?! https://t.co/UdEArImhJu— Brijesh Kalappa (@brijeshkalappa) September 14, 2020
कंगना ने ट्वीट करके लिखा कि ‘सुरक्षा किसी के सोचने से नहीं दी जाती है. इंटेलीजेंस ब्यूरो खतरे की जांच करती है. इस खतरे के आधार पर मेरी सिक्योरिटी की ग्रेड का फैसला होता है. भगवान ने चाहा तो आगे आने वाले दिनों में मेरी सिक्योरिटी हटा ली जाएगी. खराब रिपोर्ट मिलने पर सुरक्षा बढ़ाई भी जा सकती है.
Brijesh ji security is not given based on what you or I think, IB ( Intelligence Bureau) investigates the threat, based on the threat my security grade is decided, by the grace of God in coming days it might get totally removed or if IB report gets worse they might upgrade.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
सुशांत केस में शुरू से ही कंगना रनौत बॉलीवुड पर हमला किया. कभी बॉलीवुड पर ‘नेपोटिज्म’ को फेवर करने का आरोप लगाया तो कभी बॉलीवुड को ‘बुलीवुड’ कहा. इन सबके बीच कंगना और शिवसेना के बीच विवाद बढ़ता चला गया. पिछले दिनों कंगना के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी के बुलडोजर चलने के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ. उसके बाद कंगना सीधे उद्धव सरकार और बॉलीवुड से दो-दो हाथ करने में जुटी हुई है.
Also Read: बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन पर जब संसद में गरजीं जया बच्चन तो क्वीन कंगना ने दाग दिया दिल छू लेने वाला सवाल