Kangana Ranaut On Heeraben Modi Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने अब हमारे बीच नहीं रहीं. पीएम मोदी की मां का निधन अहमदाबाद के अस्पताल में हुआ. 100 साल की उम्र में हीराबेन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सुबह से ही सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक फोटो शेयर कर शोक जताया है. वहीं, अनुपम खेर, सोनू सूद ने भी इसपर दुख जताया है.
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की एक फोटो अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. तसवीर में हीराबेन अपने बेटे को प्यार से कुछ खिलाते दिख रही. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दे, ओम शांति’.
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपकी माताश्री जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी. आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है. उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत मां के सपूत हो! देश की हर मां का आशीर्वाद आपके ऊपर है. मेरी मां का भी!
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री #हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है।मेरी माँ का भी!🙏🕉 pic.twitter.com/L9uPvMWjM2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 30, 2022
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, आदरणीय मोदी जी, मां कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके. माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी. ओम् शांति. वहीं, कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, जी,मां का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है. उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा. ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं ओम शांति.
आदरणीय मोदी जी, माँ कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी। @narendramodi
— sonu sood (@SonuSood) December 30, 2022
ओम् शांति 🙏 https://t.co/zw3p6bxSs4
Also Read: Heerben Modi: कभी मां के साथ बैठकर खाया खाना, तो कभी मां का लिया आशीर्वाद, फोटोज में देखें भावुक लम्हेंआदरणीय @narendramodi जी,माँ का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं🙏 ओम शांति https://t.co/Vsf2KIi8Us
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 30, 2022
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दें. ॐ शांति. वहीं, फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी भी इसपर दुख जताया है.
माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @narendramodi जी. ॐ शांति 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 30, 2022
My deepest condolences to Shri @narendramodi on the sad demise of his beloved ‘maa’.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 30, 2022
भारत माँ के सपूत की माँ का कर्मयोगी जीवन हम सबको प्रेरणा देता रहेगा। शतक शतक नमन।
ओम् शांति। pic.twitter.com/bNPWpI9d2P
सिंगर कैलाश खेर ने लिखा, कुछ दिन पहले ही साहब पीएम नरेंद्र मोदी जी के छोटे भाई पंकज जी से हम विचार कर रहे थे कि अगली बार जब भी गांधीनगर आयेंगे माँ से मिलेंगे,परन्तु ऐसी दिव्य विभूति से उनके व्यक्तित्व से हम सब सदैव मिलते और प्रेरणा पाते हैं.उनकी पुण्य देह विलीन पर परमेश्वर से सद्गति की प्रार्थना. हरि ॐ. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने इसपर शोक व्यक्त किया. हेमा मालिनी ने ट्वीट कर दुख जताया है.
कुछ दिन पहले ही साहब पीएम @narendramodi जी के छोटे भाई पंकज जी से हम विचार कर रहे थे कि अगली बार जब भी गांधीनगर आयेंगे माँ से मिलेंगे,परन्तु ऐसी दिव्य विभूति से उनके व्यक्तित्व से हम सब सदैव मिलते और प्रेरणा पाते हैं.उनकी पुण्य देह विलीन पर परमेश्वर से सद्गति की प्रार्थना. हरि ॐ pic.twitter.com/1fyHtglzkk
— Kailash Kher (@Kailashkher) December 30, 2022
Condolences to PM @narendramodi on the passing of his mother. Prayers and strength 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 30, 2022
The year end has seen a sad loss- Modi ji’s beloved and much respected mother, Heeraben ji has passed away. The nation joins her son in mourning this exemplary mother who set an example of spartan living though she had a famous son🙏@narendramodi @PMOIndia @BJP4India @
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 30, 2022