Kangana Ranaut: कंगना ने दीपिका की ‘पद्मावत’ पर उठाए सवाल, बोलीं- पूरी फिल्म में बस तैयार…, VIDEO

Kangana Ranaut: कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वहां दीपिका पादुकोण की साल 2018 में आई फिल्म 'पद्मावत' के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

By Sheetal Choubey | January 18, 2025 3:36 AM
an image

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की साल 2025 के मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फैंस बी इस फिल्म पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की साल 2018 में आई फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर ऐसी बात कही है कि जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना बताती है कि आखिर उन्होंने क्यों इस फिल्म को रिजेक्ट किया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘पद्मावत’ भी ऑफर हुई थी. मैंने संजय लीला भंसाली से स्क्रिप्ट मांगी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह कभी स्क्रिप्ट शेयर नहीं करते हैं. फिर मैंने उनसे हीरोइन की भूमिका के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ खास नहीं है, हीरोइन की भूमिका बस इतनी है कि हीरो उसे तैयार होते समय आईने में देखता है और जब मैंने फिल्म देखी, तो मैंने देखा कि पूरी फिल्म में वह बस तैयार हो रही है…, भंसाली सही थे. हीरोइन बस तैयार हो रही है’. अब कंगना के इस वीडियो पर फैंस की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है.

यह भी पढ़े: VIDEO: करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड ने सैफ अली संग हुए हमले पर तोड़ी चुप्पी, कहा- इन चीजों से

Exit mobile version