कंगना रनौत ने पहनी बेहद सस्ती साड़ी, कीमत इतनी कि आप भी आसानी से कर सकती है अफोर्ड

कंगना रनौत ने अपनी एयरपोर्ट डायरी से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके स्टाइल ने सबका ध्यान खींच लिया है. इसमें एक्ट्रेस सिर्फ 600 की साड़ी में दिख रही है. साथ ही उन्होंने फैंस को इसके साथ एक मैसेज भी दिया है.

By Divya Keshri | October 16, 2022 8:49 AM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इससे अबतक अनुपम खेर, महिमा चौधरी का लुक रिवील हो चुका है. फिल्म को लेकर वो काफी व्यस्त है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपना एक एयरपोर्ट लुक शेयर किया है, जिसको लेकर वो चर्चा में आ गई. इसमें पंगा गर्ल ने मात्र 600 रुपए की साड़ी पहनी है. साथ ही स्टाइलिश Lady Dior का बैग लिया हुआ है.

कंगना रनौत का लेटेस्ट वीडियो

कंगना रनौत का लेटेस्ट लुक सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. सिंपल लुक में भी कंगना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो ग्रीन साड़ी औऱ खुले बालों में दिख रही है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि ये साड़ी उन्होंने कोलकाता से 600 रुपये में ली है. वहीं, उन्होंने 3.5 लाख का Lady Dior का बैग लिया है.

कंगना रनौत ने कही ये बात

इस एयरपोर्ट लुक को शेयर कर कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, यह साड़ी मैंने कोलकाता से 600 रुपये में खरीदी…स्टाइल अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की गुलाम नहीं है. एक अति राष्ट्रवादी बनो, अपना प्रचार करो. आपके हर हरकत से इस देश को फायदा होना चाहिए. आप लोकल खरीदते है यह कई परिवारों को खिलाती है. लोकल फॉर वोकल. जय हिन्द.

कंगना रनौत ने पहनी बेहद सस्ती साड़ी, कीमत इतनी कि आप भी आसानी से कर सकती है अफोर्ड 2

फिल्म इमरजेंसी के बारे में जानें

फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. कंगना ने खुलासा किया था कि प्रसिद्ध हॉलीवुड कृत्रिम मेकअप कलाकार डेविड मालिनोवस्की फिल्म इमरजेंसी के लिए अपने लुक पर काम करेंगे. इस फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है. फिल्म से अबतक अनुपम खेर, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन का लुक सामने आ चुका है.

Also Read: Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में मिलिंद सोमन निभायेंगे ये अहम किरदार, सामने आया धांसू पोस्टर
Exit mobile version