Kannappa: हाथ में डमरू- त्रिशूल लिए, गले में रुद्राक्ष पहने महादेव बने अक्षय कुमार, फिल्म कन्नप्पा की रिलीज डेट आई सामने

Kannappa: फिल्म कन्नप्पा का पहला पोस्टर सामने आया है और इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं. इसमें अक्षय महादेव के रोल में छा गए हैं.

By Divya Keshri | January 20, 2025 12:21 PM

Kannappa: निमरत कौर और अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बीच एक्टर की आने वाली फिल्म कन्नप्पा का पहला पोस्टर सामने आ गया है. अक्षय इस पौराणिक फिल्म से टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया है, जिसमें वह भगवान शिव के किरदार में दिखेंगे. साथ ही मेकर्स ने रिलीज डेट भी रिवील किया है.

कन्नप्पा का पोस्टर आया सामने

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर कन्नप्पा का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. पोस्टर में वह भगवान शिव के जैसे एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू लिए दिख रहे हैं. उन्होंने गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई है. वह काफी प्रभावशाली दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, कन्नप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखना. इस महाकाव्य कथा को जीवंत करने का सौभाग्य मिला. भगवान शिव हमें इस दिव्य यात्रा में मार्गदर्शन करें. ओम नमः शिवाय. फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

जानें किसपर आधारित है कन्नप्पा की स्टोरी

कन्नप्पा के पोस्टर पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, इस फिल्म का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, अक्षय कुमार को इस रोल में देखना सपना है. एक यूजर ने लिखा, हर हर महादेव. एक यूजर ने लिखा, वाह क्या पोस्टर है. गौरतलब है कि कन्नप्पा का मुकेश कुमार सिंह ने किया है और ये तेलुगु भाषा की पौराणिक फिल्म है. ये मूवी भगवान शिव के समर्पित भक्त कन्नप्पा की स्टोरी पर बेस्ड है. इसमें अक्षय के अलावा विष्णु मांचू भी अहम किरदार में दिखेंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल कैमियो रोल में दिखेंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल कैमियो रोल में दिखेंगे. मूवी तेलुगु के अलावा हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और अंग्रेजी में रिलीज की जाएगी.

यह भी पढ़ें–Sky Force Trailer: पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाते दिखे अक्षय कुमार, स्काई फोर्स का ट्रेलर दिल में भर देगा देशभक्ति का जज्बा

यह भी पढ़ें– Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म में अपने रोल को लेकर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, क्या देखने को मिलेगा डॉ. आदित्य का करैक्टर 

Next Article

Exit mobile version