Karan Arjun: सलमान-शाहरुख नहीं, इन 2 सुपरस्टार को राकेश रोशन मानते हैं मॉडर्न ‘करण अर्जुन’, डिटेल्स इनसाइड
Karan Arjun: सलमान-शाहरुख की साल 1995 में रिलीज हुई करण अर्जुन के निर्देशक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि वह आधुनिक करण अर्जुन किसे मानते हैं.
Karan Arjun: सलमान-शाहरुख की साल 1995 में आई कल्ट क्लासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ 22 नवंबर को एक बार फिर सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है. इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था, जिसकी कहानी दो भाइयों के पुनर्जन्म और उनके बदले के इर्द-गिर्द घूमती है. इसी बीच फिल्म के निर्देशक राकेश रोशन ने ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वह किन दो बॉलीवुड सुपरस्टार को मॉडर्न ‘करण अर्जुन’ के रूप में देखते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि वह फिल्म का सीक्वल या रीमेक नहीं बना रहे हैं.
ऋतिक-रणबीर हैं मॉडर्न करण अर्जुन
शाहरुख और सलमान खान की फिल्म करण अर्जुन के निर्देशक राकेश रोशन से जब यह सवाल किया गया कि वह आधुनिक करण अर्जुन किसे मानते हैं और क्या फिल्म का सीक्वल या रीमेक बनाया जाएगा? इसपर उन्होंने कहा, “मैं करण अर्जुन का रीमेक या सीक्वल नहीं बनाऊंगा, लेकिन अगर मुझे आज फिल्म के लिए वैकल्पिक जोड़ी के बारे में सोचना पड़े, तो मैं करण के रूप में ऋतिक रोशन और अर्जुन के रूप में रणबीर कपूर को कास्ट करूंगा.”
सलमान और शाहरुख को ही क्यों किया कास्ट?
राकेश रोशन से आगे यह भी पूछा गया कि उन्होंने फिल्म में सलमान और शाहरुख को ही क्यों कास्ट किया था. इसपर निर्देशक ने कहा, “सलमान की साइकिक बहुत अच्छी थी. उस समय के किसी भी एक्टर की बॉडी इतनी अच्छी नहीं थी. उन्होंने फिट बॉडी का चलन शुरू किया. साथ ही, मुझे उनकी आंखें बहुत अच्छी लगती हैं. मैं करण के रोल के लिए किसी ऐसे शख्स को चाहता था, जो चुप रहता है पर उसकी आंखें बोलती हो. वह इस रोल के लिए फिट थे. मैंने शाहरुख के साथ किंग अंकल (1983) में काम किया था और फौजी में मुझे वह बहुत पसंद आए थे, इसलिए मैं चाहता था कि वह अर्जुन बने.”
करण अर्जुन की स्टार कास्ट
करण अर्जुन में सलमान खान और शाहरुख के साथ कई बेहतरीन सितारें नजर आए हैं. इनमें काजोल, राखी, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी जैसी शानदार स्टार कास्ट शामिल हैं. साल 1995 की इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया है, जिसपर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. साथ ही इस फिल्म का 76 हफ्तों तक सिनेमाघरों में दमदार प्रदर्शन रहा.