Karan Arjun Re-Release: ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’, 29 साल बाद थिएटर्स में फिर रिलीज होगी शाहरुख-सलमान की कल्ट क्लासिक फिल्म

Karan Arjun Re-Release: शाहरुख खान और सलमान खान की ब्लॉकबस्टर कल्ट क्लासिक फिल्म करण अर्जुन एक बार सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसकी जानकारी सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक टीजर के जरिए शेयर की है.

By Sheetal Choubey | October 28, 2024 1:21 PM

Karan Arjun Re-Release: शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर आती है, तब बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाती है. ऐसे में दोनों एक्टर्स ने दिवाली पहले अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. दरअसल, साल 1995 में शाहरुख-सलमान की कल्ट क्लासिक फिल्म करण अर्जुन रिलीज हुई थी. फिल्म ने उस साल सभी फिल्मों से ज्यादा का कारोबार किया था. अब यह फिल्म सिनेमाघरों में दुबारा से रिलीज होने के लिए तैयार है. इसकी अनाउंसमेंट खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीजर शेयर कर दी है. यह फिल्म 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

करण अर्जुन री रिलीज कब होगी?

करण अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा, “राखी जी ने सही कहा था फिल्म में कि मेरे करण अर्जुन आएंगे… 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में!” शाहरुख खान और सलमान खान की यह फिल्म सिनेमा जगत की पर प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है. फिल्म के शाहरुख-सलमान के अलावा राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं.

करण अर्जुन की कहानी

शाहरुख खान और सलमान खान की करण अर्जुन साल 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म और बदले के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें परिवार के आपसी झगड़े की वजह से दो भाइयों की मौत हो जाती है. इसके बाद उनकी मां माता काली से अपने बच्चों के वापस आने के लिए प्रार्थना करती है. और 17 साल बाद मां काली उसकी प्रार्थना को स्वीकार कर लेती हैं और उसके दोनों बच्चे करण अर्जुन न्याय के लिए फिर एक साथ आते हैं.

Also Read: Mirzapur The Film: “अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी”, इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी कालीन भैया की मिर्जापुर, टीजर आउट

Next Article

Exit mobile version