Brahmastra: फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज से पहले करण जौहर बोले- हम देश के हर कोने में…
ब्रह्मास्त्र के रिलीज से पहले करण जौहर ने कहा कि, हम देश के हर कोने में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. यह भारतीय सिनेमा है. वहीं, राजामौली ने कहा कि अब समय आ गया है जब हिंदी फिल्म निर्माता भी दक्षिण के बाजार में कदम रखें.
Brahmastra: फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा’ को दर्शक 9 सितंबर को सिनेमाघरों में देख सकते है. आरआरआर के निर्देशक एस एस राजामौली दक्षिण भारत में इस फिल्म के प्रस्तावक के रूप में हैं. ये तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है.
ब्रह्मास्त्र के रिलीज से पहले करण जौहर ने ये कहा
ब्रह्मास्त्र के भारत भर में रिलीज करने की चल रही तैयारियों के बीच फिल्मकार करण जौहर ने कहा है कि उद्देश्य इस फिल्म के जरिए देश के हर कोने तक पहुंचने का है. करण जौहर ने फिल्म के प्रचार के लिए हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, हम देश के हर कोने में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. यह भारतीय सिनेमा है. इसे और कुछ नहीं कहिए. हम इसे वुड, टॉलीवुड, बॉलीवुड का नाम देते रहते हैं. लेकिन अब हम किसी वुड में नहीं हैं. हम उनसे बाहर हैं. अब हम गर्व से कह सकते हैं कि हम भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं. अब हर फिल्म भारतीय सिनेमा की होगी.
राजामौली बोले- अब समय आ गया है…
इस कार्यक्रम में रणबीर, आलिया, नागार्जुन और मौनी रॉय के अलावा राजामौली तथा अभिनेता जूनियर एनटीआर भी मौजूद थे. हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ’, ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’ और ‘कार्तिकेय 2’ का उदाहरण देते हुए राजामौली ने कहा कि अब समय आ गया है जब हिंदी फिल्म निर्माता भी दक्षिण के बाजार में कदम रखें. हम एक देश हैं और हमें भारतीय फिल्में बनानी चाहिए, भाषाओं के आधार पर फिल्मों में भेद नहीं होना चाहिए.
Also Read: Brahmastra: आलिया भट्ट ने तेलुगु में गाया केसरिया,तो रणबीर कपूर ने किया खास तरीके से सबको इम्प्रेस, VIDEO
इस वजह से ‘ब्रह्मास्त्र’ से जुड़े राजामौली
राजामौली ने कहा, करण सर, रणबीर, आलिया और ‘ब्रह्मास्त्र’ के सभी कलाकारों और फिल्म से जुड़े सभी लोगों को मैं बहुत पसंद करता हूं. लेकिन जिस कारण से मैं इस फिल्म से जुड़ा हूं वह कारण है फिल्म की कहानी, वो नजरिया जो अयान के पास था. ‘ब्रह्मास्त्र’ भारतीयता, भारतीय कहानी, और भारतीय भावनाओं के बारे में है.