22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan Trailer: रिलीज से पहले ही इस खास शख्स ने देख लिया ‘जवान’ का ट्रेलर! पोस्ट में दिया सबसे बड़ा हिंट

जवान में शाहरुख खान के अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक और संजीता भट्टाचार्य जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर कब आएगा, ये फैंस जानना चाहते है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि खास शख्स ने ट्रेलर देख लिया है.

शाहरुख खान की ‘जवान‘ को लेकर सोशल मीडिया पर जो क्रेज है, वो देखने लायक है. ट्रेलर कब आएगा, ये जानने के लिए फैंस बेताब है. शाहरुख इस मूवी में एकदम नये लुक और अंदाज से सबको इम्प्रेस करने वाले है. रिलीज होने में दो सप्ताह बचे है और इसे लेकर चर्चा जोरों पर है. हाल ही में आस्क मी सेशन में किंग खान ने रिवील किया कि ट्रेलर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इस बीच फिल्म मेकर करण जौहर ने एक ऐसा पोस्ट किया, जिसे लेकर फैंस कयास लगाने लगे कि उन्होंने सबसे पहले जवान का ट्रेलर देख लिया है.

करण दौहर ने देखा जवान का ट्रेलर!

दरअसल, करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लेकर फैंस के मन में कई सवाल आने लगे. करण ने लिखा, “मैंने अभी सदी का ट्रेलर देखा!!!!!!!” साथ ही हैशटैग “#iykyk” का इस्तेमाल किया है. इस पोस्ट के वायरल होते ही यूजर्स को लगने लगा कि कही वो शाहरुख खान के जवान के बारे में तो बात नहीं कर रहे. कहा जा रहा है कि उनका बयान बहुप्रतीक्षित जवान ट्रेलर का संकेत हो सकता है. उनके पोस्ट ने प्रशंसकों के बीच उत्साह का स्तर बढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री में कुछ चुनिंदा लोगों ने जवान का ट्रेलर देख लिया है.

जवान का हो रहा प्रमोशन

शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रमोशन उनके फैन पेज ने करना शुरू कर दिया है. करीब 100 से अधिक बाइकर्स बेंगलुरु की सड़कों पर एटली की फिल्म का प्रोमोशन करते दिख. बेंगलुरु के अलावा औरंगाबाद, चंडीगढ़ और भारत के विभिन्न शहरों में किंग खान के फैंस ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. बेंगलुरु में बाइक पर जवान के पोस्टर लगे हुए थे. इसके अलावा उन्होंने एक सिनेमाघर के सामने फ्लैश मॉब का आयोजन किया और जवान के गानों पर डांस किया. बता दें कि यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.

Also Read: Sunny Deol: सालों बाद सनी देओल का छलका दर्द, ‘गदर’ जैसी हिट देने के बाद भी नहीं मिला था काम, बोले-ऐसा इसलिए…

पहले दिन कितना कमाएगी जवान?

जवान में शाहरुख खान के अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक और संजीता भट्टाचार्य जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म एटली द्वारा निर्देशित और सम्मानित गौरी खान द्वारा निर्मित है. दीपिका पादुकोण का इसमें कौमियो रोल होगा. वहीं, फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट कर लिखा, “#जवानट्रेलर = यार क्या चीज बना दी शाहरुखखान आपने !!! अनोखा, स्टाइलिश और पागलपन भरा !!!! #जवान दुनिया भर में बॉक्सऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी! #जवान ट्रेलर पैसा वसूल है. भारत में 700 करोड़ रुपये कमाएगी, ये पक्का है.

शाहरुख खान की फिल्म जवान

शाहरुख खान ने शुक्रवार को अपने प्रशंसकों के लिए फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर जारी किया था. जवान का नवीनतम मोशन पोस्टर फिल्म में सुपरस्टार के दिलचस्प पांच अलग-अलग लुक की झलक देता है. पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘ये तो शुरुआत है… न्याय के कई चेहरे… ये तीर हैं… अभी ढल बाकी है… ये अंत है अभी काल बाकी है’ ये पूछता है खुद से कुछ…. अभी जवाब बाकी है. हर चेहरे के पीछे एक उद्देश्य होता है. लेकिन यह तो बस शुरुआत है…ऐस का इंतजार करें!!!”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें