23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singham Again: अजय देवगन के साथ सिंघम अगेन में काम करने पर करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

करीना की फिल्म जाने जान आज से नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में एक्ट्रेस एक अलग अंदाज और लुक में नजर आई है. फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अहम किरदार में है. इस बीच करीना रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम 3 का हिस्सा होंगी या नहीं, इसपर उन्होंने हिंट दे दिया है.

Singham Again: फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी अपनी एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. रोहित ने कई शानदार फिल्में बनाई है, जिसमें सूर्यवंशी, सिंघम, सिम्बा शामिल है. इस दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ को लेकर चर्चा है. ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार हैं. इसके अलावा फिल्म का हिस्सा करीना कपूर खान होंगी या नहीं, इसपर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि साल 2014 में आई फिल्म ‘सिंघम’ में अजय देवगन के अपोजिट करीना ने काम किया था. इस मूवी में एक बार फिर से फैंस उन्हें साथ में देखना चाहते है. फैंस के मन में सवाल है कि इस बहुप्रतीक्षित परियोजना में मुख्य महिला किरदार कौन होगा. निर्देशक रोहित ने फ्रेंचाइजी की आगामी फिल्म में ‘लेडी सिंघम’ के रूप में दीपिका पादुकोण की फिल्म में एंट्री की पुष्टि की थी. अब एक इंटरव्यू में करीना ने इस बात का खुलासा किया कि क्या वह ‘सिंघम अगेन’ का हिस्सा बनेंगी.

सिंघम 3 का हिस्सो होंगी करीना कपूर!

करीना कपूर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में हिंट दिया है कि वह रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम 3 का हिस्सा होंगी. फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, “मैं एक ऐसे फेज में एंटर कर रही हूं जो अनजान है लेकिन मैं सुपर सुपर उत्साहित हूं. मैं सिर्फ तलाश करना चाहती हूं, यह सफलता या विफलता के बारे में नहीं है…यह बॉक्स ऑफिस नंबरों के दबाव के बारे में नहीं है. वहां द क्रू होगा और वहां सिंघम होगा और वहां वह सब होगा जो सर्वोत्कृष्ट नायिका और बेबो है. लेकिन मैं सिर्फ एक अभिनेता के रूप में खुद को तलाशना पसंद कर रही हूं.”

यह 23 वर्षों का हिस्सा है…

करीना कपूर ने आगे कहा, “अब, यह स्टारडम के बारे में नहीं है. मैं अब स्टारडम नहीं करना चाहती. मैं हमेशा से कैमरे के सामने रहना चाहती थी और एक अभिनेता के रूप में अपनी पहचना बनाना चाहती थी और यही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. बेशक, पू, गीत और ब्लॉकबस्टर, यह 23 वर्षों का हिस्सा है. यह नहीं हो सकता. लेकिन मुझे लगता है कि मैं शायद इस समय अपने करियर का सबसे अच्छा समय बिता रही हूं और इसके साथ अगली दो फिल्में चाहे वह जाने जान हो या द बकिंघम मर्डर्स.” बता दें कि करीना की फिल्म जाने जान आज से नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में एक्ट्रेस एक अलग अंदाज और लुक में नजर आई है. फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अहम किरदार में है.

सिंघम 3 में क्या होगा करीना कपूर का किरदार?

करीना कपूर को सिंघम यानी अजय देवगन की पत्नी के रूप में देखा जाएगा, जबकि दीपिका के एक महिला पुलिसकर्मी के रूप में अतिथि भूमिका निभाने की उम्मीद है. जैकी श्रॉफ का किरदार वहीं से शुरू होगा जहां सूर्यवंशी खत्म हुई थी और वह मुख्य प्रतिद्वंद्वी होंगे. बता दें कि करीना कपूर पिछले साल आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में दिखाई दी थी. वह कृति सेनन और तब्बू के साथ रिया कपूर की द क्रू में दिखाई देंगी.

सिंघम 3 में ये एक्टर बनेंगे विलेन!

वहीं, अर्जुन कपूर, रोहित शेट्टी की पुलिस सीरीज में शामिल होने वाले नवीनतम व्यक्ति हैं. अभिनेता अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण के साथ शामिल होंगे. वह मूवी में विलेन की भूमिका निभाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो “अर्जुन को सिंघम अगेन में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है, जो सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. वह 4 सुपरकॉप – सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी और लेडी सिंघम के खिलाफ खलनायक होंगे.” उन्होंने कहा, “फिल्म निर्माता फ्रैंचाइज़ी में एक नया स्वाद जोड़ना चाहते थे, यही वजह है कि उन्होंने फ्रैंचाइज़ी में खलनायक की भूमिका निभाने वाले प्रकाश राज और अमोले गुप्ते के बाद अर्जुन को शामिल किया.

Also Read: KBC 15: क्यों हर जन्म में अमिताभ बच्चन ही बनना चाहते हैं बिग बी? वजह बताते हुए एक्टर की आखों में आ गए आंसू

रोहित शेट्टी ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर हैं बिजी

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की आखिरी परियोजना सर्कस दिसंबर 2022 में रिलीज हुई थी. में रणवीर सिंह ने डबल रोल निभाया था और इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी. इस बीच रोहित ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दें कि रोहित ने 2003 में एक्शन थ्रिलर ज़मीन में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ निर्देशन की शुरुआत की थी. उन्हें पुलिस अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती कहानियों से विशेष प्रेम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें