18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना कपूर ने बेटे का नाम ‘तैमूर’ रखने पर तोड़ी चुप्पी, Jaane Jaan एक्ट्रेस बोलीं- इसका किसी भी चीज या किसी…

करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी रचाई. साल 2016 में कपल ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने तैमूर रखा. इस नाम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ था. अब इसपर करीना ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कह दी है.

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जाने जान को लेकर चर्चा में हैं. करीना इस फिल्म के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करने वाली है. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित जाने जान नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें वो काफी अलग अंदाज में नजर आई थी. बेबो फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई और इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे तैमूर के नाम को लेकर चर्चा की. सोशल मीडिया पर करीना को अपने बच्चे का नाम ‘तैमूर’ रखने की वजह से काफी ट्रोल किया गया था. सालों बाद एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की.

करीना कपूर खान ने तैमूर नाम को लेकर की बात

करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी रचाई. साल 2016 में कपल ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने तैमूर रखा. हाल ही में द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में बेबो ने अपने पहले बच्चे, तैमूर के नाम विवाद पर बात की. सोशल मीडिया पर लोगों ने नवजात शिशु और करीना और सैफ को उसका नाम ‘तैमूर’ रखने के लिए ट्रोल किया था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा. करीना ने बताया कि उनके बेटे के नाम का मतलब ‘आयरन मैन’ है. एक्ट्रेस ने बताया कि तैमूर उनके पति सैफ के पहले दोस्त का नाम था.

करीना कपूर- सैफ अली खान ने क्यों रखा अपने बेटे का नाम तैमूर

करीना कपूर ने कहा, “जब हम नाम के साथ आए… सैफ ने कहा… वह एक पड़ोसी मित्र के साथ बड़ा हुआ, और उसे हमेशा अपना नाम पसंद आया और उसका नाम तैमूर था. उसने कहा ‘आप जानते हैं, अगर मेरा कोई बेटा हुआ, तो वह मेरा पहला दोस्त होगा. मैं उसका नाम ‘तैमूर’ रखना चाहूंगा, और ठीक इसी तरह से ‘तैमूर’ नाम रखा गया, क्योंकि वह सैफ का पहला दोस्त था जब वह यहां शहर में रह रहा था.” एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, “इसका किसी भी चीज या किसी से कोई लेना-देना या समानता नहीं है. यह एक ही नाम भी नहीं है. जब ऐसा हुआ तो मैं थोड़ा सदमे में आ गई थी.

अस्पताल में करीना कपूर रो रही थी

आगे करीना कपूर ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे मजबूत, लचीले और चुप रहने के कारण, मुझे लगता है कि यह एक तरह से ख़त्म हो गया है. करीना ने ये भी बताया कि अस्पताल में वो रो रही थी क्योंकि उनके बेटे को नाम की वजह से सोशल मीडिया पर बुरा-भला कहा जा रहा था. इस फीलिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि किसी मां या किसी बच्चे को इससे गुजरना पड़ा होगा. इसका कारण क्या था. मैं अभी भी इसे समझ नहीं पाई हूं, क्योंकि किसी को भी ठेस पहुंचाना नहीं था. मुझे लगता है कि हमें बोलने की आजादी है, हम जो करना चाहते हैं उसकी आजादी है, कम से कम सैफ और मैं दोनों इस पर दृढ़ता से विश्वास करते हैं.”

Also Read: Pushpa 2: बॉक्स ऑफिस पर होगी ‘सिंघम अगेन’ और ‘पुष्पा 2’ की टक्कर, जानें कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

करीना कपूर के आनेवाले प्रोजेक्ट

करीना कपूर की अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो प्रसिद्ध सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित जाने जान साल 2017 में रिलीज हुई कोरियाई थ्रिलर द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का आधिकारिक रूपांतरण माना जा रहा है. इसके अलावा वो आगामी क्राइम थ्रिलर द बकिंघम मर्डर्स में नजर आएगी. वहीं, करीना आगामी मल्टी-स्टारर द क्रू की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ तब्बू, दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन भी हैं. वहीं, पिछली बार एक्ट्रेस ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थी. इसकी असफलता को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं ईमानदारी से महसूस करती हूं कि यह एक अद्भुत फिल्म है. मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने पर वाकई गर्व है. मुझे लगता है कि आमिर वास्तव में प्रतिष्ठित हैं और वह बॉलीवुड में एक प्रतिभाशाली दिमाग हैं और जिस तरह से उन्होंने इसे इतने प्यार और जुनून के साथ किया, यह एक ऐसी फिल्म है जिसे आप 20 साल बाद देखेंगे, तो आपको गर्व महसूस होगा. मुझे लगता है कि यह एक अलग समय था.

Also Read: Gadar 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का जलवा बरकरार, जानें ‘गदर 2’ का 31वें दिन का कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें