Saif Ali Khan पर हमले के बाद पत्नी करीना कपूर का पहला VIDEO आया सामने, घबराई दिखी एक्ट्रेस
Saif Ali Khan: सैफ अली खान के चाकू वाले हमले के बाद करीना कपूर की क्या हालत थी, अब उनका पहला वीडियो सामने आ गया है. इसमें एक्ट्रेस काफी परेशान लग रही हैं.
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला किया है. एक्टर इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका ऑपरेशन चल रहा है. अब उनकी पत्नी करीना कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस अपने बांद्रा स्थित आवास पर कर्मचारियों के साथ बातचीत करते दिख रही है. उनके चेहरे पर काफी तनाव दिख रहा है.
करीना कपूर का पहला वीडियो आया सामने
करीना कपूर का यह वीडियो सैफ के चाकू वाले घटना के बाद सामने आया है. एक्ट्रेस व्हाइट पतलून और चप्पलों के साथ कैजुअल गुलाबी टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं. क्लिप देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अपने स्टाफ से कुछ समझने की कोशिश कर रही है. वह पार्किंग एरिया में घूम रही हैं और उनसे बात कर रही है. करीना के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ”दुर्भाग्यपूर्ण डकैती की घटना के बाद सैफ अली खान के घर की पिछली रात के सीन.”
मुंबई पुलिस ने सैफ के चाकू वाले घटना को लेकर कही यह बात
मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि गुरुवार को जब सैफ अली खान को चोर ने चाकू मारा तो करीना कपूर, तैमूर और जेह घर में ही थे. जबकि करीना को लेकर कहा जा रहा था कि वह करिश्मा कपूर, सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ अपनी गर्ल्स नाइट एंजॉय कर रही थी. हालांकि अब पुलिस ने कंफर्म किया है कि करीना भी घर पर ही थी. लूट की कोशिश सुबह करीब 4 बजे हुई. करीना कपूर की टीम ने आश्वासन दिया है कि अभिनेत्री और उनके दोनों बच्चे ठीक हैं. उन्होंने कहा, ”कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में चोरी की कोशिश की गई. सैफ के कंधे में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं. परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं.”
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान का चल रहा है ऑपरेशन, जानें अब कैसी हैं उनकी तबीयत