करीना कपूर और काजोल इस अंदाज में सड़क पर आईं नजर, यूजर्स बोले- देखो सेलिब्रिटी भी बीच चौराहे पर…

मुंबई में महबूब स्टूडियो के बाहर पैपराजी ने करीना कपूर और काजोल को स्पॉट किया. इस दौरान दोनों एक्ट्रेसेस मैचिंग ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में दिखीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2022 2:25 PM

Kareena Kapoor Khan and kajol video: करीना कपूर खान बी- टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. करीना अपने बेटे तैमूर के साथ अक्सर पैपराजी के कैमरों में कैद हो जाती है. सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बेबो के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल दिख रही हैं. दोनों का ये मिनी रीयूनियन देखकर फैंस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है.

दरअसल, मुंबई में महबूब स्टूडियो के बाहर पैपराजी ने करीना कपूर और काजोल को स्पॉट किया. इस दौरान दोनों एक्ट्रेसेस मैचिंग ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में दिखीं. दोनों कार के बाहर सड़क पर खड़ी होकर बात करते दिख रही है. ये वीडियो सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

https://www.instagram.com/viralbhayani/?hl=en

यूजर्स बोले- नार्मल लोग है ये भी यार

वीडियो में करीना कपूर और काजोल एक दूसरे को हग करती है और अपनी लाइफ को लेकर बात करती नजर आईं. काजोल, बेबो से उनके छोटे बेटे जेह के बारे में पूछती दिखी. वीडियो पर फैंस रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कभी खुशी कभी गम फिर से. एक अन्य यूजर ने लिखा, नार्मल लोग है ये भी यार. एक यूजर ने लिखा, देखो सेलिब्रिटी भी बीच चौराहे पर पंचायत कर रहे है…

Also Read: Shahid Kapoor की बहन Sanah दुल्हन के जोड़े में दिखीं खूबसूरत, सना- मयंक की शादी की पहली तसवीर आई सामने

करीना इस फिल्म को लेकर चर्चा में

करीना कपूर खान की फिल्मों की बारे में बात करें तो एक्ट्रेस आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ में नजर आने वाली हैं. फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. हालांकि फिल्म पहले 14 अप्रैल 2022 को बैसाखी के दिन रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ समय पहले ही आमिर ने नयी रिलीज डेट के बारे में ऐलान किया है.

पिछली बार त्रिभंगा में नजर आई थी काजोल

वहीं, काजोल की बात करें तो पिछली बार वो त्रिभंगा में नजर आई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने जुहू में अनान्या इमारत में दो नए लक्जरी अपार्टमेंट खरीदे थे, जिसकी कीमत 11.95 करोड़ बताई गई थी. वहीं, काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा भी सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरों को लेकर चर्चा में रहती है.

Next Article

Exit mobile version