13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना कपूर खान ने शेयर किया तैमूर का ये क्यूट वीडियो, Trampoline पार्क में मस्ती करते दिखे सैफ के लाडले

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे तैमूर का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो ट्रैम्पोलिन पार्क में मस्ती करते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में स्टारकिड फुल ऑन मस्ती करते दिख रहे है.

Taimur Video: करीना कपूर खान एक जानी- मानी एक्ट्रेस हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. करीना अपने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोस शेयर कर अपने फैन्स को हर वक्त अपडेट देती रहती है. कुछ समय पहले ही करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लाडले तैमूर का एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में वो ट्रैम्पोलिन पार्क में मस्ती करते हुए नजर आ रहे है.

करीना कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने अपने बड़े बेटे तैमूर ट्रैम्पोलिन पार्क में एन्जॉय करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में वो सीढ़ी चढ़ते और एक छोटी सी चट्टान से कूदते हुए दिखे. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में “अमेजिंग” लिखा है. स्टारकिड पीले रंग की टी-शर्ट, ब्लैक कलर की पैन्ट्स, नीले रंग के जूते और लाल रंग की हेलमेट में दिखे.

करीना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ये

वीडियो में तैमूर के कमर पर एक सेफ्टी हर्नेस भी बंधा है. करीना ने वीडियो पर दो दिल बनाया और कैप्शन में लिखा “प्ले टाइम”. ये वीडियो तैमूर के फैन पेज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. बता दें कि अक्सर बेबो अपने शहजादे तैमूर औऱ जेह के साथ तसवीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती है.

जेह के साथ करीना की तसवीर

करीना कपूर ने बीते दिन अपने छोटे बेटे जेह के साथ फोटो शेयर की थी. इस तसवीर में वो मेकअप करवाती नजर आई थी. तो जेह उन्हें बड़े गौर से देखते नजर आए थे. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, कंपनी के लिए सबसे अच्छे आदमी के साथ तैयार हो रही हूं…डे-4-कलिम्पोंग. ये तसवीर बहुत प्यारी है. इसपर यूजर्स जेह की क्यूटनेस देख दिल हार गए थे.

करीना की फिल्में

बात करें करीना कपूर के फिल्मों की तो उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बड़े पर्दे पर 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. करीना के साथ आमिर खान भी नजर आयेंगे. दोनों पहले भी एक साथ 3 इडियट्स मूवी में नज़र आए थे. इसके अलावा बेबो सुजॉय घोष के डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स से ओटीटी डेब्यू कर रही है.

Also Read: करीना कपूर और काजोल इस अंदाज में सड़क पर आईं नजर, यूजर्स बोले- देखो सेलिब्रिटी भी बीच चौराहे पर…

इनपुट- नव्या नारायण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें