जेह अली खान को चोट पहुंचाने आया था हमलावर, सैफ ने लगाई जान की बाजी, Kareena Kapoor ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Kareena Kapoor Statement: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब करीना कपूर खान ने अपना बयान दर्ज करवाया. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि हमलावर चोरी के इरादे से नहीं आया था बल्कि जेह अली खान को चोट पहुंचाने आया था.

By Ashish Lata | January 18, 2025 1:15 PM
an image

Kareena Kapoor Statement: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने सभी को हैरान कर दिया है. अब बांद्रा पुलिस ने उनकी पत्नी करीना कपूर का बयान दर्ज किया. एक्ट्रेस ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. करीना ने बताया कि सैफ अपने परिवार के साथ 12वें मंजिल पर रहते हैं. हमें हमलावर का पता तब चला, जब वह जेह के कमरे तक पहुंच गया था. हमारी हाउसहेल्प ने इसकी सुचना दी.

चोरी नहीं बल्कि जेह को चोट पहुंचाने आया था हमलावर

सैफ को जैसे ही मामले के बारे में पता चला, वह तुरंत दौड़े और बच्चों को बचाने के लिए उससे भिड़ गए. हमला करने वाला शख्स इतने गुस्से में था कि उसने तुरंत सैफ पर चाकू से छह बार हमला किया. इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए. हर तरफ सिर्फ खून था. हालांकि उन्होंने जेह को इस अटैक से बचा लिया. करीना ने यह भी कहा कि हमलावर चोरी के मकसद से नहीं आया था, क्योंकि वहीं ज्वेलरी रखी हुई थी, लेकिन उसने किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया. उसका टार्गेट जहांगीर अली खान था.

भयावह घटना से डर गए हैं करीना और उनके बच्चे

करीना कपूर ने आगे कहा कि इस भयावह घटना से मैं और मेरे दोनों बच्चे काफी डर गए हैं. वाक्ये के बाद मेरी बहन करिश्मा मुझे अपने घर लेकर गई. वहीं घायल सैफ बड़े बेटे इब्राहिम अली, तैमूर और हाउसहेल्प के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. एक ऑटो रिक्शा चालक ने उनकी मदद की, क्योंकि घर पर न तो कोई ड्राइवर था, न ही गाड़ी तैयार थी. बता दें कि हमले के संबंध में अब तक 30 से अधिक बयान दर्ज किए जा चुके हैं. मुंबई पुलिस ने जांच के लिए क्राइम ब्रांच की 10 टीमों के साथ-साथ 20 टीमें बनाई हैं. बांद्रा इलाके से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया गया है और तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान पर अंडरवर्ल्ड के लोगों ने करवाया हमला? जानें क्या बोले महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री

Exit mobile version