14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपनों को पूरा करने के लिए घरवालों से बगावत कर इंडस्ट्री में रखा कदम, पहली फिल्म हुई सुपरहिट

करिश्मा कपूर का आज बर्थडे है. उनका जन्म 25 जून 1974 को हुआ था. करिश्मा ने परिवार के खिलाफ जाकर फिल्मों में अभिनय शुरू किया था.

Karishma Kapoor Birthday: चेहरे पर मासूमियत, होंठो पर प्यारी सी मुस्कान, बड़ी और नीली झील सी आंखें… यहां बात किसी अप्सरा की नहीं, बल्कि 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की हो रही है. आज करिश्मा कपूर अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. करिश्मा का जन्म 25 जून 1974 को मुंबई में हुआ था. करिश्मा के फैंस शायद ही जानते होंगे कि भले ही उनके परिवार की सभी पीढ़ी फिल्मी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हो, लेकिन उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में घरवालों से बगावत कर अपने सपनों को पर दिया था. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों करिश्मा को अपने परिवार के खिलाफ जाना पड़ा था.

सपनों के लिए घरवालों से की बगावत

करिश्मा कपूर का बचपन से ही सपना था कि वह एक्टिंग में अपना करियर बनाएं. लेकिन कपूर खानदान के उसूलों की हिसाब से लड़कियों का फिल्मों में काम करना माना था. दरअसल करिश्मा कपूर खानदान की पहली बेटी हैं, जिसने इस रिवाज को तोड़कर फिल्मी दुनिया के कदम रखा था और बहुत नाम भी कमाया. करिश्मा कपूर ने साल 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. स्कूल में उनके को स्टार एक्टर हरीश कुमार थे. उनकी पहली ही फिल्म हिट रही थी. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अभिनय उनके खून में ही था. उन्हें यह कला विरासत में अपने पूर्वजों से मिली थी.

Also Read Karishma Kapoor Birthday: इस खास शख्स ने करिश्मा कपूर का निकनेम रखा था LoLo, इसके पीछे बताई थी ये वजह

करिश्मा कपूर का नाम ‘लोलो’ कैसी पड़ा?

करिश्मा कपूर को उनके फैंस अक्सर लोलो कहकर पुकारते हैं. क्या आपको पता है कि यह नाम उन्हें किसने दिया. दरअसल करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर हॉलीवुड एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिगिडा की बहुत बड़ी फैन थी. इसलिए उनसे इंस्पायर होकर उन्होंने अपनी बड़ी बेटी करिश्मा कपूर को ‘लोलो’ निकनेम दिया.

करिश्मा कपूर की शादी

करिश्मा कपूर का नाम बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चे में वह एक्टर अभिषेक की वजह से रहीं. दरअसल, अभिषेक और करिश्मा कपूर 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे उसके बाद दोनों की सगाई तक हुई लेकिन बाद में किसी वजह से सगाई टूट गई और काफी समय तक दोनों परिवारों के बीच तनाव बना रहा. इसके बाद करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की. दोनों के दो बच्चे बच्चे हुए. बाद में आपसी मतभेद जैसे पैसे के लिए प्रताड़ित करना, हाथ उठाने जैसे चार्जेज करिश्मा ने संजय पर लगाए और दोनों साल 2016 में अलग हो गए थे. हालांकि उनके एक पति ने दूसरी शादी कर ली लेकिन करिश्मा कपूर अब भी सिंगल हैं.

Also Read करिश्मा कपूर की शादी में श्रीदेवी ने लगवाई मेहंदी, सलमान खान से लेकर ये सेलेब्स हुए थे शामिल, मलाइका को नहीं पहचान पाएंगे फैंस

प्रभात खबर की ओर से करिश्मा कपूर को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें