14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rasode Mein Kaun Tha : कार्तिक आर्यन ने हाथ जोड़कर पूछा- ‘रसोड़े में कौन था?’, फैंस बोले- बाकी का तो पता नहीं, लेकिन…

Kartik Aaryan asked Rasode Me Kon Tha: इन दिनों सोशल मीडिया पर रसोड़े में कौन था? वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही लोग लगातार मीम्‍स शेयर कर पूछ रहे हैं रसोड़े में कौन था?. अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इंटरनेट पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस से पूछ रहे है कि 'रसोड़े में कौन था?. कार्तिक के इस सवाल पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे है.

Kartik Aaryan asked Rasode Me Kon Tha: इन दिनों सोशल मीडिया पर रसोड़े में कौन था? वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही लोग लगातार मीम्‍स शेयर कर पूछ रहे हैं रसोड़े में कौन था?. अब बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इंटरनेट पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस से पूछ रहे है कि ‘रसोड़े में कौन था?. कार्तिक के इस सवाल पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे है.

कोकिलाबेन के रैप वीडियो और ‘रसोड़े में कौन था?’ के डायलॉग से परेशान आकर कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तसवीर शेयर की औऱ फैंस से पूछा कि ‘रसोड़े में कौन था?’. इस तसवीर में वो अपने हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे है. एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस काफी मजेदार कमेंट कर रहे है. वहीं, कार्तिक का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, वहां बिनोद है. एक यूजर ने कमेंट किया, आप और सारा. एक अन्य यूजर ने लिखा, बाकी तो पता नहीं लेकिन खाली कूकर जरूर था. एक ने लिखा, रसोड़े में तुम थे, मैं थी, कौन था???’. वहीं, कई फैंस ने तसवीर में उनके लुक की भी काफी तारीफ की.

क्‍या है इस वीडियो में

इस वीडियो में ‘साथ निभाना साथिया’ के एक सीन में कोकिलाबेन नाम का किरदार गोपी बहू और राशि को डांट रही हैं. वह कुकर में बिना चने डाले उसे गैस पर चढ़ाये जाने को लेकर दोनों बहुओं को डांट रही है. कोकिलाबेन के इस वीडियो को यशराज मुखाटे ने रैप के साथ मजेदार बना दिया है. उन्‍होंने इस बातचीत के बैकग्राउंड में पेपी ट्यून एड कर दिया है. साथ ही कुछ हिपहॉप नोट्स भी एड कर दिये हैं.

Also Read: Khatron Ke Khiladi : क्या ‘खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया’ की विनर हैं एक्ट्रेस निया शर्मा? हो रही ऐसी चर्चा

कौन है यशराज

बता दें कि यशराज मुखाटे एक म्यूज़िक प्रोड्यूसर हैं. वह लगातार ऐसे मजेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. उनके इस्टाग्राम ऐसे कई ऐसे वीडियो आपको देखने को मिल जायेंगे. वह बॉलीवुड के कई गानों को रिक्रियेट कर चुके हैं. इससे पहले उनका विक्‍की कौशन की फिल्‍म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के गाने ‘हाउज़ द जोश’ का रिएक्रिएशन भी वायरल हो चुका है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें