13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 3 और सिंघम अगेन के क्लैश पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दिवाली इतनी बड़ी…

कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर 1 नवंबर को जबरदस्त क्लैश होने वाला है. दोनों फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. अब इस क्लैश पर कार्तिक ने अपनी बात रखी है.

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी स्टारर भूल भुलैया 3 को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हालांकि उस दिन रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से क्लैश कर रही है. दोनों ही मूवीज को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस उत्साहित है. ऐसे में कौन फिल्म किसपर भारी पड़ेगी ये देखने लायक होगा. वहीं, भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के क्लैश होने पर कार्तिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के क्लैश पर क्या बोले कार्तिक आर्यन

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसके रिलीज का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. इसके रिलीज में सिर्फ थोड़े ही दिन बच गए है. अपनी फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में कार्तिक आर्यन ने दोनों फिल्मों के क्लैश पर कहा, ”दिवाली इतनी बड़ी हॉलिडे है. मुझे लगता है दो फिल्में आराम से चल सकती है. और उनका सिंघम अगेन का एक्शन जॉनर है, हमारा कॉमेडी जॉनर है.”

कार्तिक आर्यन बोले- अभी यहां पर दिवाली के…

कार्तिक आर्यन ने आगे ये भी कहा कि, ”अभी यहां पर दिवाली के टाइम पर दो ऐसी फिल्में आ रही है, जिसका मुझे लगता है कि दोनों फिल्मों का ब्रेसबी से इंतजार कर रही है. मुझे उनकी भी फिल्म पसंद है, मैं उनकी भी फिल्म देखने जाउंगा. मुझे उम्मीद है आप हमारी भी फिल्म देखने जाए. और दोनों फिल्में चलने का बहुत स्कोप है.” वहीं, जो भी हो, दीवाली पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के एक साथ रिलीज होना फैंस के लिए कोई ट्रीट से कम नहीं है.

Also Read- Kartik Aaryan Upcoming Movies: हॉरर-कॉमेडी के बाद इन रोमांटिक फिल्मों में रंग जमाएंगे कार्तिक आर्यन, डिटेल्स पढ़े

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक की फिल्म ने आते ही बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, सिंघम अगेन से निकली आगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें