Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again के क्लैश पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई घबरा गया…

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 के साथ अजय देवगन की सिंघम अगेन की टक्कर हुई थी. क्लैश का असर दोनों ही मूवीज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिखा. अब कार्तिक ने इसपर बात की.

By Ashish Lata | January 16, 2025 6:28 PM

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन ने साल 2024 में फिल्म भूल भूलैया 3 के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हॉरर कॉमेडी ने 260 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. दिवाली पर रिलीज हुई इस मूवी की टक्कर अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ हुई. क्लैश की वजह से दोनों ही फिल्म का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक काफी कम रहा. अब कार्तिक ने इसपर बात की है. अभिनेता ने स्वीकार किया कि इन मूवीज की एक साथ रिलीज ने उन्हें परेशान कर दिया था.

भूल भूलैया 3 और सिंघम अगेन के क्लैश पर क्या बोले कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने द इंडियन एक्सप्रेस संग बात करते हुए कहा, ”हमें राहत मिली कि पिक्चर चल गई हमारी, लेकिन जब यह रिलीज होने वाली थी, तो मैं काफी ज्यादा नवर्स था. ऐसा इसलिए क्योंकि कॉप ड्रामा बिग बजट की फिल्म थी. शुरुआत में जब हमें सिंगल रिलीज का पता था, तो मैं काफी खुश था, क्योंकि यह एक कॉमडी टाइप मूवी थी, जिसे लोग जरूर पसंद करेंगे, न अचानक जब दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होने वाली थीं, तो दिल की धड़कनें बढ़ गईं. हर कोई घबरा गया था कि क्या होने वाला है. पहले दिन ऐसा लगा जैसे मेरी पहली फिल्म रिलीज हो रही हो. जब फिल्म चली, तो हमें राहत मिली कि हमारी 2.5 साल की कड़ी मेहनत सफल हुई.”

क्यों थियेटर्स में चली कार्तिक और अजय दोनों की फिल्में

कार्तिक आर्यन ने आगे कहा, “सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 दोनों फिल्मों की शैलियां बहुत अलग थीं. एक एक्शन फिल्म थी और दूसरी हॉरर कॉमेडी. मुझे लगता है कि दोनों फिल्मों के लिए पर्याप्त जगह थी. यह सिनेमा प्रेमियों के लिए एक वरदान था, लेकिन अगर यह एक नियमित शुक्रवार होता, तो शायद किसी एक फिल्म के लिए चीजें मुश्किल हो जातीं. दिवाली की छुट्टी होने के कारण पर्याप्त स्क्रीनें थीं और लोग फिल्में देखने के मूड में थे.”

भूल भूलैया 3 ने कमाए इतने करोड़

अनीस बज्मी की ओर से निर्देशित, भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म हंसी और रोमांच का मिश्रण है. हॉरर कॉमेडी को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.

यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 OTT: इस दिन ओटीटी पर रूह बाबा और मंजुलिका से होगी मुलाकात, घर बैठे कर सकेंगे एंजॉय

यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: 400 करोड़ हुई फिल्म की कमाई, जानें 25वें दिन क्या हुआ टिकट काउंटर पर हाल

Next Article

Exit mobile version