Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर बनाए इन बॉलीवुड गानों पर Reels, इन 7 सॉन्ग्स के बिना अधूरा लगेगा त्योहार

बॉलीवुड फिल्मों में भी करवा चौथ का व्रत काफी खूबसूरती से दिखाया जाता है. कई ऐसा गाने है, जिसे आप इस दिन अपने जीवनसाथी को स्पेशल फील कराने के लिए डेडिकेट कर सकते हैं. आपको करवा चौथ के अवसर पर इस शुभ अवसर का जश्न मनाने के लिए कुछ लोकप्रिय बॉलीवुड गाने बताते है.

By Divya Keshri | October 31, 2023 1:51 PM

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए रखती है. करवा चौथ का त्योहार परसों 1 नवंबर को है और इसके लिए महिलाएं जमकर तैयारी कर रही है. इस साल बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है, जो शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी. इसमें कियारा आडवाणी, अथिया शेट्टी, परिणीति चोपड़ा, स्वरा भास्कर, शिवालिका ओबेरॉय, मानवी गगरू, सोनाली सेगल का नाम शामिल है. वहीं, बॉलीवुड फिल्मों में भी करवा चौथ का व्रत काफी खूबसूरती से दिखाया जाता है. कई ऐसा गाने है, जिसे आप इस दिन अपने जीवनसाथी को स्पेशल फील कराने के लिए डेडिकेट कर सकते हैं. आपको करवा चौथ के अवसर पर इस शुभ अवसर का जश्न मनाने के लिए कुछ लोकप्रिय बॉलीवुड गाने बताते है.

Chand Chhupa Badal mein

चांद छुपा बादल में,

शरमा के मेरी जाना,

सीने से लग जा तू,

बलखा के मेरी जाना हो,

चांद छुपा बादल में,

शरमा के मेरी जाना,

सीने से लग जा तू बलखा के मेरी जाना,

गुमसुम सा है गुपचुप सा है मदहोश है,

खामोश है ये समा, हां ये समा, कुछ और है…

बोले चुड़ियां

बोले चूड़ियां बोले कंगना

हाय मैं हो गई तेरी साजणा

तेरे बिन जियो नय्यो लगदा

मैं ते मर गईंय्या

ले जा ले जा, दिल ले जा ले जा

ले जा ले जा, सोणिये ले जा ले जा

बोले चूड़ियां बोले कंगना

हाय मैं हो गई तेरी साजणा

तेरे बिन जियो नईयो लगदा

मैं ते मर गईंय्या

ले जा ले जा, दिल ले जा ले जा

ले जा ले जा, सोणिये ले जा ले जा

बोले चूड़ियां बोले कंगना

हाय मैं हो गया तेरा साजणा

तेरे बिन जियो नईयो लगदा

मैं ते मर जावां

ले जा ले जा, दिल ले जा ले जा

ले जा ले जा, सोणिये ले जा ले जा…

गली में आज चांद निकला

गली में आज चांद निकला

तुम आये तो आया मुझे याद

गली में आज चांद निकला

जाने कितने दिनों के बाद

गली में आज चांद निकला

ये नैना बिन काजल तरसे

बारह महीने बादल बरसे

सुनी रब ने मेरी फरियाद

गली में आज चांद निकला…

आज की रात जो मैं सो जाती

खुलती आंख सुबह हो जाती

मैं तो हो जाती बस बरबाद

गली में आज चांद निकला…

यूं शबनमी

यूं शबनमी, पहले नहीं थी चांदनी

चांद वो भरमा गया

तुझको देखा तो शरमा गया

वो चुराने लगा है नजर

यूं शबनमी, पहले नहीं थी चांदनी

हो यूं शबनमी, पहले नहीं थी चांदनी

चांद वो भरमा गया…

देखो चांद आया, चांद नजर आया

देखो चांद आया, चांद नज़र आया

देखो चांद आया, चांद नजर आया

आया आया आया, चांद आया शरमाया

हां जी हां आया आया

हां जी आया शरमाया

तू भी आजा सांवरिया

आया आया आया देखो

चांद नजर वो आया

देखो चांद नजर…

जलते दिए

आजा पिया आजा, आजा पिया आजा हो

आजा पिया आजा, तेरे ही तेरे लिए जलते दिए

बेपानी तेरे साए में साए में

जिंदगानी बिताई तेरे साए में साए में

कभी कभी, कभी कभी ऐसे दीयों से

लग ही जाती आग भी

धुले धुले अंचलों पे

लग ही जाते दाग भी

हैं वीरानों में बदलते

देखे मन के बाग़ भी

सपनों में श्रीनगर हो तो

दिए जल उठते हैं

ख्वाहिशों के और शर्म के

दिए जल उठते हैं…

सतरंगा

आधा तेरा इश्क आधा मेरा

ऐसा हो पूरा चंद्रमा

ओ तारा तेरा एक तारा मेरा

बाकी अंधेरा आसमां

ना तेरे संग लागे

बंधे जो पीपल पे धागे

ये सूरमे के धारे

बहते हैं नजरें बचा के

बदरंग में सतरंगा

है ये इश्क रे

जोगी मैं और गंगा

है ये इश्क रे

जोगी मैं और गंगा

है ये इश्क रे

बदरंग में सतरंगा

है ये इश्क रे

जोगी मैं और गंगा

है ये इश्क रे

हो.. ओ..

अगर तुम मिल जाओ

अगर तुम मिल जाओ

जमाना छोड़ देंगे हम

अगर तुम मिल जाओ

ज़माना छोड़ देंगे हम

अगर तुम मिल जाओ

जमाना छोड़ देंगे हम

तुम्हें पा कर जमाने भर से रिश्ता तोड़ देंगे हम

अगर तुम मिल जाओ

जमाना छोड़ देंगे हम

अगर तुम मिल जाओ

जमाना छोड़ देंगे हम

बिना तेरे कोई दिलकश नजारा हम ना देखेंगे…

जमाना छोड़ देंगे हम

अगर तुम मिल जाओ

ज़माना छोड़ देंगे हम

अगर तुम मिल जाओ

जमाना छोड़ देंगे हम

तुम्हें पा कर जमाने भर से रिश्ता तोड़ देंगे हम

अगर तुम मिल जाओ

जमाना छोड़ देंगे हम

अगर तुम मिल जाओ

जमाना छोड़ देंगे हम

बिना तेरे कोई दिलकश नजारा हम ना देखेंगे…


Also Read: Singham 3: ‘सिम्बा’ के धांसू अवतार में नजर आए रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी बोले- हम सबका फेवरेट…

Next Article

Exit mobile version