Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर अपने पार्टनर के साथ इन फिल्मों को देख डालें, मिलेगा कल्चर और इमोशंस का डबल डोज

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के त्यौहार को और स्पेशल बनाने के लिए आज आप अपने पार्टनर के साथ घर बैठे ओट पर बॉलीवुड के कुछ फिल्मों को देख सकते हैं, जिनमें आपको इस त्यौहार की संस्कृति और सभ्यता का भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा.

By Sheetal Choubey | October 20, 2024 3:10 PM
an image

Karwa Chauth 2024: भारत में करवा चौथ का त्योहार सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. करवा चौथ में शादीशुदा और ते अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखने के बाद ही इस व्रत को तोड़ती हैं. यह त्योहार हमारे देश की संस्कृति को दर्शाता है. ऐसे में अगर आज आपने भी अपने पार्टनर के लिए इस व्रत को रखा है तो इस दिन को और स्पेशल बनाने के लिए आप ओटीटी पर अपने पार्टनर के साथ बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को देख सकते हैं, जिसमें आपको कल्चर और इमोशन का डबल डोज देखने को मिलेगा.

कभी खुशी कभी गम

शाहरुख खान और काजोल की साल 2001 की फिल्म कभी खुशी कभी घम का निर्देशन करण जौहर ने किया है. इस फिल्म में हम देख सकते हैं कि कैसे राहुल और अंजलि करवा चौथ के त्यौहार को मनाते हैं. इसमें उनका साथ उनके भाई-बहन रोहन और पूजा भी देते हैं. चारों मिलकर बोले चूड़ियां गाने पर नाचते और फिर अपना पूजा करते हैं. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकते हैं.

बीवी नंबर 1

करिश्मा कपूर और सलमान खान की साल 1999 की फिल्म बीवी नंबर वन में हम देख सकते हैं कि कैसे एक औरत अपने पति के लिए कितनी श्रद्धा और लगन के साथ इस व्रत को रखती है. फिल्म में करिश्मा कपूर और सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, तब्बू और सुष्मिता सेन भी नजर आए हैं. डेविड धवन की निर्देशित फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर अपने पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल और शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में हमें राज और सिमरन की कहानी देखने को मिलती है की कैसे सिमरन के पिता ने उसका रिश्ता अपने दोस्त के बेटे से तय कर दिया है लेकिन सिमरन राज को चाहती है और जब करवा चौथ का व्रत होता है, तो वह इस व्रत को भी राज के लिए ही रखती हैं. इस रोमांटिक फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

बाघबान

रवि चोपड़ा के निर्देशित साल 2003 की फिल्म में मुख्य भूमिका अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने निभाई है. फिल्म दिखाया जाता है कि कैसे राज और पूजा अपने बच्चों के मोह में आकर एक दूसरे से अलग रहने को तैयार हो जाते हैं. इसी बीच करवा चौथ का व्रत भी पड़ता है. लेकिन दूरियां इनके रिश्ते और प्यार को कमजो नहीं पड़ने देती और वे दूर रहकर भी इस त्यौहार को मनाते हैं. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

Also Read: Dune Prophecy OTT Release: तब्बू की पहली हॉलीवुड सीरीज का ट्रेलर रिलीज, सिस्टर फ्रांसेस्का के किरदार में एक्ट्रेस की दिखीं झलक

Also Read: Friday OTT Releases: दशहरा की छुट्टियों को बनाए एंटरटेनिंग, इन नई रिलीज हॉरर-एक्शन फिल्मों का लें मजा

Exit mobile version