Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding:सवाई माधोपुर में कैसे हैं इंतजाम और क्या है खर्च,यहां मिलेगी सारी डिटेल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सिक्स सेंस फोर्ट में शादी करने वाले हैं. ये फोर्ट काफी खूबसूरत और पुराना है. इस महल की शैली राजपूताना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2021 2:33 PM
an image

Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज हैं. कपल राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट के बरवाड़ा में शादी करेंगे. इस महल की शैली राजपूताना है और इसे 6 से 11 दिसंबर तक बुक किया गया है.

कैटरीना कैफ सिक्स सेंस बारबाड़ा फोर्ट के रानी पद्मावती सुइट में रूकेंगी और विक्की कौशल राजा मानसिंह सुइट में ठहरेंगे. शादी का जश्न 7 से 10 दिसंबर तक चलेगा. ये होटल बेहद खास और अपने आप में काफी यूनिक है. इसे 14 शताब्दी में बनाया गया था. सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा को शाही भारत का प्रतीक कहा जाता है. ट्रेडिनशल थीम के बावजूद इस होटल में प्राइवेट और आउटडोर पूल, स्पा, फिटनेस सेन्टर, एरियल योगा पवेलियन, टेपिडेरियम जैसी हाई-फाई सुविधाएं है.

रिसॉर्ट की बात करें तो इसमें कुल 48 सुइट हैं जो समकालीन राजस्थानी शैली में डिजाइन किए गए हैं और 753 वर्ग फुट से लेकर 3,014 वर्ग फुट तक हैं. ईस्ट विंग से ग्रामीण इलाके दिखते है जबकि वेस्ट विंग से बरवाड़ा गांव का दृश्य नजर आता है. वहीं, इसका सबसे अच्छा सुइट 3,003 वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया गया है और इसमें एक अलग डाइनिंग रूम, दो बेडरूम, आउटडोर शॉवर, खाने का कॉर्नर, पूल के साथ प्राइवेट गार्डन और डाइनिंग मंडप शामिल है.

Also Read: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शाही मंडप में लेंगे सात फेरे, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा गेस्ट लिस्ट में शामिल

फोर्ट सुइट की कीमत एक रात के लिए ₹83,944 से शुरू होती है और रानी राजकुमारी सुइट के लिए ₹3,26,943 तक जाती है. बता दें कि विक्की कौशल राजा मान सिंह सुइट मे रूक रहे है, जिसका वन नाइट स्टे टैरिफ 7 लाख रुपए का है. इस सुइट को बिल्कुल राजसी अंदाज में तैयार किया गया है.

बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे, जिसमें एक नाम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी हैं. इसके अलावा कपल ने अपनी शादी से लेकर मेहंदी औऱ संगीत के लिए थीम भी फिक्स कर लिया है. उनके संगीत में कई बड़े सेलेब्स डांस करने वाले है.

Exit mobile version