22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katrina Kaif की इंगेजमेंट रिंग ने सबको किया अट्रैक्ट, हीरे-नीलम से जड़ी है अंगूठी, मंगलसूत्र भी है काफी स्पेशल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते दिन सिक्स सेंसेज फोर्ट में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. कपल ने शादी की फोटोज शेयर की है, जिसमें कैट के रिंग और मंगलसूत्र पर फैंस की नजर थम गई.

Katrina Kaif engagament ring: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी हो गए हैं. 9 दिसम्बर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों ने सात फेरे लिए. कैट और विक्की ने शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर किया. कैट जहां रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखी. तो दूसरी तरफ ब्लू डायमंड अंगूठी और मंगलसूत्र ने सबका ध्यान खींचा.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे थे. कपल ने फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए कल कुछ बेहद खूबसूरत तसवीरें शेयर की. कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस क्षण तक ले आई है. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना के रूप में हम इस नई यात्रा को एक साथ शुरू करते हैं.’

इन तसवीरों में कैटरीना कैफ रेड कलर का लहंगा पहने दिखी. बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा, नथ, मांग-टीका समेत पूरे सोलह श्रृंगार में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. जबकि ऑफ व्हाइट शेरवानी में काफी स्मार्ट लग रहे थे. कैट के लुक की तारीफ हर किसी ने की और उनकी तारीफ में इनबॉक्स में हजारों कमेंट्स आए. लेकिन उनके ब्लू डायमंड अंगूठी और मंगलसूत्र पर फैंस की नजर टिक गई.

Also Read: विक्की कौशल, कैटरीना कैफ शादी: विवाह बंधन में बंधे विक्की कैटरीना, देर रात होगा रिसेप्शन

इतनी हैं कैटरीना कैफ की ब्लू डायमंड रिंग की कीमत

कैटरीना कैफ का मंगलसूत्र काले मोतियों, गोल्ड और डायमंड से बना हुआ है. इसमें 2 डायमंड जड़े हुए और ये डिजाइनर सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था. सारी ज्वेलरी उन्होंने ही डिजाइन किया है. पिंकविला की मानें तो एक्ट्रेस ने जो रिंग पहनी है वो हीरा का है और उसके बीच में नीलम पत्थर जड़ा है. उसकी कीमत 7.4 लाख है. अंगूठी ‘टिफ़नी एंड कंपनी’ की है.

संगीत के लिए 5 टायर का केक

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की संगीत में जो केक आया था, उसकी कीमत भी सामने आ गई है. पिंकविला ने अपने एक सूत्र के हवाले से बताया इस 5 टायर केक की कीमत 4.5 लाख है. इसे दिल्ली की मायरा झुनझुनवाला ने कस्टमाइज्ड ने किया था. कपल की शादी में हर कुछ शाही था, जो जाहिर है केक भी खास ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें