KBC 16: अभिषेक ने क्यों खुद को पिता अमिताभ बच्चन से बेहतर एक्टर बताया, कहा- बहुत मुश्किल होता है…

KBC 16: अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के प्रमोशन के लिए अपने पिता अमिताभ बच्चन की रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के सेट पर शूजीत सरकार के साथ पहुंचे.

By Sheetal Choubey | November 23, 2024 6:41 PM

KBC 16: अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस बीच एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर शूजीत सरकार के साथ अपने पिता अमिताभ बच्चन के पॉपुलर रियलिटी शो ‘केबीसी 16’ में पहुंचे. यहां आते ही उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ जमकर मस्ती मजाक की. इसकी झलक हमें शो के नए प्रोमो में देखने को मिली है, जिसे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल सोनी टीवी पर शेयर किया गया है. शो के दौरान उन दोनों से जब सवाल किया गया की कौन बेहतर एक्टर है तो अभिषेक बच्चन ने अपना नाम लिया. आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

यहां देखें शो का नया प्रोमो-

अभिषेक ने खुद को अमिताभ से अच्छा एक्टर कहा

अभिषेक बच्चन से जब ये सवाल किया गया कि उनमें और अमिताभ में से कौन बेहतर एक्टर है, तो इसपर जूनियर बच्चन ने कहा, “मैं.” इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, “देखिए अपनी तारीफ करना बहुत ही मुश्किल होता है.” इसके बाद पूरी ऑडियंस हंसने लगी और फिर अभिषेक बच्चन को अपने जवाब को समझाना पड़ा.

‘ऑफ-कैमरा इनका कोई भरोसा नहीं है’

अभिषेक ने अपना प्वाइंट साबित करते हुए कहा, “ऑफ-कैमरा जब परिवार बैठ के कुछ खेलें, एक गेम डंब चारेड्स, हर बार, आखिरी व्यक्ति जिसे चुना जाता है, वह है ये (अमिताभ बच्चन). वह मूर्खतापूर्ण चालों में क्रूर है. वो कुछ भलता ही करेंगे, कुछ उल्टा ही करेंगे. सब लोग, हम लोग ये प्रार्थना करते हैं कि भाई कुछ भी हो जाए, पापा हमारी टीम में ना जाएं, हम लोग हार जाएंगे. ऑफ-कैमरा इनका कोई भरोसा नहीं है.”

Also Read: I Want To Talk: अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की फिल्म पर दिया अपना पहला रिएक्शन, कहा- मेरे बेटे होने से तुम उत्तराधिकारी नहीं…

Also Read: Aishwarya Rai और अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच पहली बार अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अटकलें ही अटकलें…

Next Article

Exit mobile version