KBC 16: ‘बहुत बड़ी गलती कर दी इन्हें बुलाकर…’, अभिषेक की किस बात से परेशान हुए पिता अमिताभ बच्चन

KBC 16: अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के प्रमोशन के लिए अपने पिता के रियलिटी शो 'केबीसी 16' में पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद उनके पिता परेशान हो गए. आइए बताते हैं पूरी बात.

By Sheetal Choubey | November 15, 2024 7:03 AM

KBC 16: अमिताभ बच्चन के चर्चित रियलिटी शो ‘केबीसी 16’ का नया प्रोमो सोशल मीडिया हैंडल सोनी टीवी पर शेयर किया गया है. इस प्रोमो में अभिषेक बच्चन और शुजित सरकार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के प्रमोशन के लिए शो पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिग बी के साथ कई मस्ती-मजाक किए. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन को यह कहना पड़ गया कि ‘बहुत बड़ी गलती कर दी इन्हें बुलाकर…’ आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

पहले यहां देखें शो का प्रोमो-

केबीसी 16 पहुंचे अभिषेक बच्चन

अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक बच्चन और शुजित सरकार शो में शिरकत करते दिखे हैं. जहां, अभिषेक अपने पिता अमिताभ बच्चन के 7 करोड़ कहने के अंदाज को दोहराते हुए नजर आए हैं. यह देखकर अमिताभ और बाकी ऑडियंस हंस-हंसकर लोटपोट हो जाती है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

‘इन्हें बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी’

अभिषेक बच्चन पिता अमिताभ बच्चन के 7 करोड़ बोलने के स्टाइल को कॉपी करते हुए कहते हैं, ‘भोपू जी न बजे और समय मिले हमें और हम जीते हैं सात करोड़… हमारे घर में सभी खाना खाते हैं और अगर कोई सवाल पूछता है तो जितने बच्चे हैं, सभी एक साथ बोलने लगते हैं कि सात करोड़.’ आगे अभिषेक कहते हैं, ‘जब तक हम लोग सात करोड़ न जीते तब तक, इसके बाद दर्शक कहते हैं कि वह नहीं जाएंगे.’ अमितभ बच्चन इसपर हंसते हुए कहते हैं कि ‘इन्हें बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी.’

अभिषेक बच्चन वर्क फ्रंट

अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म के जरिए एक्टर बोलने की अहमियत को समझाते हुए नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. अभिषेक बच्चन, जॉनी लीवर और जयंत कृपलानी स्टारर यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Also Read: KBC 16: एक्ट्रेस जुबैदा को लेकर अमिताभ बच्चन के इस एक सवाल ने मचाया बवाल, बेटे ने फटकार लगाते हुए की माफी की मांग

Next Article

Exit mobile version