23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 16: एक्ट्रेस जुबैदा को लेकर अमिताभ बच्चन के इस एक सवाल ने मचाया बवाल, बेटे ने फटकार लगाते हुए की माफी की मांग

KBC 16: अमिताभ बच्चन के लेटेस्ट एपिसोड में सीटाडेल हनी बनी एक्टर वरुण धवन और डायरेक्टर डीके शो पर पहुंचे. यहां अमिताभ बच्चन ने उनसे एक ऐसा सवाल किया जिस पर अब विवाद हो गया है, आइए बताते हैं इसके बारे में सब.

KBC 16: अमिताभ बच्चन के पॉपुलर रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के मेकर्स से एक बड़ी गलती हो गई है. केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में वरुण धवन और सिटाडेल: हनी बनी सीरीज के डायरेक्टर गेस्ट के रूप में पहुंचे. इसी बीच अमिताभ बच्चन ने दिवंगत एक्ट्रेस जुबैदा को लेकर एक ऐसा ऐतिहासिक सवाल किया, जिसकी वजह से बवाल मच गया और बात इतनी बिगड़ गई कि उनके बेटे ने बिग बी के शो के मेकर्स से माफी मांगने की मांग की है.

किस सवाल पर मचा बवाल?

केबीसी 16 में मस्ती मजाक के बाद वरुण धवन और डीके जब हॉटसीट पर बैठे, तब अमिताभ बच्चन गेम शुरू किया. बिग बी ने वरुण से सवाल किया कि, ‘किस अभिनेत्री का अपने पति, जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह के साथ एक विमान दुर्घटना में दुखद निधन हो गया? इसके ऑप्शन थे- सुलोचना, मुमताज, नादिरा और जुबैदा.’

जुबैदा ने आलम आरा के लिए किया काम

अमिताभ बच्चन के इस सवाल के बाद दोनों वरुण धवन और डीके ने तीन लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और फिर कुछ वक्त सोच विचार करने के बाद उन्होंने जुबैदा को सही जवाब बताया. एक्टर के जवाब के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें इसकी कहानी बताई. उन्होंने कहा, ‘जब राजा स्वतंत्र भारत के पहले चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे, तब उनके साथ यह हादसा हुआ था. इस बीच, जुबैदा वह अभिनेत्री थीं, जिन्होंने पहली भारतीय टॉकी फिल्म ‘आलम आरा’ में काम किया था.’ अमिताभ की बातें सुनने के बाद वरुण धवन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि करिश्मा कपूर ने इसमें काम किया था.’ फिर अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी भी थे.

जुबैदा के बेटे ने लगाई फटकार

https://twitter.com/p1j/status/1851673997114773750?t=oGXS7v7kL1RGSJkA3rJ3-w&s=19

जुबैदा के बेटे ने अपने सोचिए मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर केबीसी 16 के मेकर्स को फटकार लगाई. उन्होंने लिखा, ‘केबीसी और अमिताभ बच्चन. ये हैं मेरी मरहूम मां जुबैदा बेगम. जब ‘आलम आरा’ बनी थी, तब वह पैदा नहीं हुई थी. गलती के लिए कार्यक्रम में माफी मांगना कम से कम आप तो कर ही सकते हैं. लेकिन कुछ पता है? मुझे इसकी उम्मीद नहीं है.’

मेकर्स से माफी मांगने की मांग की

इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कौन बनेगा करोड़पति’… जो भी निर्णय लेता है क्या मैं ‘केबीसी’ पर स्पष्टीकरण के लिए अनुरोध कर सकता हूं? जुबैदा (धनरागिर) प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं, जिन्होंने ‘आलम आरा’ में एक्टिंग की थी. मेरी मां जुबैदा एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उनके सख्त पिता ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी. आपकी रिसर्च टीम ऐसी गलती कैसे कर सकती है?’

Also Read: Bigg Boss 18 New Promo: पहले ही दिन वाइल्डकार्ड एंट्री कशिश ने ईशा को दिया रियलिटी चेक, कहा ‘इनसिक्योरिटी की बू आती…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें