Khel Khel Mein OTT Release: बॉक्सऑफिस के बाद ओटीटी पर होगा क्लैश, इस दिन आ रही है अक्षय कुमार की फिल्म

Khel Khel Mein OTT Release: अक्षय कुमार की मल्टी स्टारकास्ट फिल्म खेल खेल में अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया था. वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान, वानी कपूर समेत कई अहम भूमिकाओं में थे.

By Sheetal Choubey | October 9, 2024 4:16 PM

Khel Khel Mein OTT Release: अक्षय कुमार की खेल खेल में ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह मल्टी स्टारकास्ट फिल्म 15 अगस्त को दो बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज हुई थी. हालांकि, बॉक्सऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह पीटी थी. जिसके बाद मेकर्स इसके डिजिटल डेब्यू से कुछ उम्मीद कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपने अब तक अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ नहीं देख पाए हैं तो आपको ज्यादा नहीं कुछ वक्त का इंतजार करना होगा, फिर आप इसे ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. ऐसे में आइए बताते हैं यह फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी.

खेल खेल में कब और कहां स्ट्रीम होगी?

अक्षय कुमार की इस फिल्म का एक वीडियो नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा कि, “खेल शुरू होने वाला है. खेल खेल में 10 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स परआ रही है.” बता दें कि इसी दिन जॉन अब्राहम की वेदा भी ओटीटी पर रिलीज होगी. इसका मतलब है कि अब बॉक्सऑफिस के बाद दोनों फिल्में ओटीटी पर भी क्लैश करेंगी.

Also Read: Vedaa OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर किस्मत आजमाने आ रही है जॉन अब्राहम की ‘वेदा’, जानें कब और कहां देखें

Also Read: Friday Release: शुक्रवार को लगेगा मनोरंजन का मेला, एक या दो नहीं, एक साथ रिलीज होंगी 9 फिल्में

फिल्म के बारे में

खेल खेल में का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा फरदीन खान, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में ‘खेल खेल में’ ने 56.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया. जबकि, भारत में सिर्फ 39.28 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई और फ्लॉप हो गई. इस फिल्म के साथ जॉन अब्राहम की वेदा और राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 भी रिलीज हुई थी. जिसके बाद स्त्री 2 ने बाजी मारी और बाकी की दो फिल्में फ्लॉप हो गई.

Next Article

Exit mobile version