Khushi Kapoor: द आर्चीज एक्ट्रेस खुशी कपूर और महाराजा एक्टर जुनैद खान की रोमांचक-कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ जल्द ही दर्शकों का दिल जितने आ रही है. फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘लवयापा’ रिलीज हुआ है, जिसका क्रेज इस वक्त कपूर खानदान पर देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने की एक मजेदार रील शेयर की है, जिसमें वह अपने पिता बोनी कपूर और बहन जाह्नवी कपूर के साथ नजर आई हैं. इस रील को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “निकला था लव करने पर पापा आ गया.” अब यह रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस का प्यार बटोर रहा है.
लवयापा कब रिलीज होगी?
‘लवयापा’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें खुशी कपूर और जुनैद खान लीड रोल में हैं. यह फिल्म साल 2025 की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में से एक होने वाली है, जो 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर खान ने श्री देवी से की बेटी खुशी कपूर की तुलना, तो भड़के फैंस, बोले- झूठ मत बोलो…