Khushi Kapoor: ‘वेदांग रैना हैं या इब्राहिम अली खान?’, मिस्ट्री मैन संग खुशी कपूर की कोजी तस्वीर देख झनाया फैंस का दिमाग

Khushi Kapoor: खुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'लवयापा' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अपोजिट जुनैद खान हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के रिलीज से पहले एक मिस्ट्री मैन के साथ फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.

By Sheetal Choubey | January 31, 2025 4:26 PM

Khushi Kapoor: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्री देवी की छोटी बेटी खुशी कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म ‘लवयापा’ है, जिसमें उनके साथ लीड रोल में आमिर खान के बेटे जुनैद खान हैं. हाल ही में फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का मिला-झूला रिस्पांस मिला था. ऐसे में अब बड़े पर्दे पर खुशी कपूर और जुनैद खान को ‘लवयापा’ करते देखने से पहले एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मिस्ट्री मैन संग तस्वीर शेयर कर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यहां देखें खुशी कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट-

मिस्ट्री मैन संग कोजी हुईं खुशी कपूर

खुशी कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसके नीचे कैप्शन लिखा है कि ‘वह ग्रिड तक पहुंच गया, जल्द ही आपके दिलों तक पहुंचेगा’. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट मिरर सेल्फी है, जिसमें एक्ट्रेस एक मिस्ट्री मैन को गले लगाते हुए अपना मोबाइल फोन में देख मुस्कुरा रही हैं. अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है. सभी के जहन में बस एक ही सवाल है कि आखिर यह मिस्ट्री मैन है कौन?

सोशल मीडिया पर मची हलचल

खुशी कपूर की इस तस्वीर पर फैंस की प्रतिक्रिया सामन आ रही है. एक यूजर्स ने लिखा, ‘वेदांग रैना हैं या इब्राहिम अली खान’? वहीं, दूसरे यूजर ने सवाल किया कि ‘क्या खुशी की लाइफ में प्यार की एंट्री हो गई है?’ मालूम हो कि खुशी संग इब्राहिम अली खान का नाम इसलिए जुड़ रहा है, क्योंकि जल्द ही इब्राहिम खुशी के साथ फिल्म ‘नादानियां’ करेंगे. इस फिल्म को करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार किया जा रहा है. जबकि, आए दिन वेदांग रैना के साथ खुशी कपूर के लिंकअप की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं.

‘लवयापा’ कब रिलीज होगी?

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की ‘नादानियां’ इसी साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जिसमें सुनील शेट्टी और दीया मिर्जा भी अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं, खुशी की फिल्म ‘लवयापा’ 07 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं, जिसमें आशुतोष राणा, कीकू शारदा और कुंज आनंद जैसे कलाकार नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: Priyanka Chopra Net Worth: बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ बनी भारत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Next Article

Exit mobile version