Kiara Advani: गेम चेंजर के बाद ‘मैडॉक’ की इस फिल्म में नजर आएंगी कियारा आडवाणी, निभाएंगी बेहद खास रोल
Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी 'गेम चेंजर' के बाद अपने नए प्रोजेक्ट के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'शक्ति शालिनी' में नजर आएंगी.
Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चे में हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार राम चरण मुख्य भूमिकाओं में हैं. अब एक्ट्रेस जल्द ही साल 2024 में ‘स्त्री 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाली ‘मैडॉक फिल्म्स’ के अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. इस आगामी प्रोजेक्ट का नाम ‘शक्ति शालिनी’ है, जिसमें कियारा आडवाणी एक खास रोल निभाते हुए नजर आएंगी. हालांकि, प्रोडक्शन हाउस ने इसपर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. ऐसे में आइए बताते हैं सबकुछ.
सुपरनैचुरल यूनिवर्स में शामिल हुईं कियारा
मैडॉक फिल्म्स अपने सुपरनैचुरल यूनिवर्स के लिए पॉपुलर है, जिसकी अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ है. इस फिल्म से कियारा अडवाणी का नाम जुड़ता नजर आया है. फिल्म से जुड़े करीबी सोर्स के मुताबिक, कियारा फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म 31 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एक सूत्र ने कहा, “फिल्म में एक ऐसी नायिका की जरूरत है जो ताकत के साथ नाजुकता को भी पर्दे पर प्रदर्शित सके. कियारा इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. बातचीत चल रही है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है.”
कियारा अडवाणी का वर्क फ्रंट
कियारा अडवाणी को पिछले साल कई बार मैडॉक के ऑफिस में मीटिंग के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया था. ऐसे में अगर सब ठीक रहता है, तो एक्ट्रेस जल्द ही ‘शक्ति शालिनी’ की शूटिंग शुरू कर देंगी. कियारा अडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की दो दिन बाद 10 जनवरी, 2025 को ‘गेम चेंजर’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह ऋतिक रोशन की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘वॉर 2’ में भी दिखेंगी. फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है.