Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan फेम सिद्धार्थ निगम ने सलमान खान को लेकर कहा- भाई ने अपना छह साल पुराना वादा निभाया

सिद्धार्थ निगम जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है. एक्टर ने इंटरव्यू में बताया कि सेट पर पहला दिन कैसा था. बता दें कि फिल्म इसी महीने 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

By Divya Keshri | April 18, 2023 2:19 PM

छोटे परदे पर अशोका और अलादीन जैसे किरदारों से अपनी एक खास पहचान बनाने वाले सिद्धार्थ निगम जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से रुपहले परदे पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. सिद्धार्थ कहते हैं कि मैं वहां से हूं, जहां सलमान खान के साथ एक फोटो ले लेना भर ही बहुत बड़ी बात होती है और मैं तो उनके साथ एक फिल्म कर रहा हूं. यह कितनी बड़ी बात मेरे लिए होगी. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

सलमान खान से आपका कनेक्शन किस तरह से जुड़ा ?

आप कह सकती हैं कि सलमान सर को परख बहुत अच्छी है. वे टैलेंट को पहचानते हैं. मेरी और उनकी मुलाकात अशोका के समय हुई थी. अशोका मेरा बहुत ही पॉपुलर शो था. उस वक़्त कलर्स पर दो शो बहुत हिट थे अशोका और बिग् बॉस. सलमान सर को वहीं से मेरे बारे में मालूम पड़ा था. अशोका शो में मेरे सीनियर एक्टर मनोज जोशी थे, उन्होंने मुझे बताया कि सलमान सर मुझसे मिलना चाहते हैं. पहली बार जब मैं उनसे मिलने गया, तो अंदर से ही अपने आप सर नहीं बल्कि भैया ही निकला. उन्होंने मुझसे कहा कि अशोका में तू अच्छा काम कर रहा है. ऐसे ही काम करते रहना है. उन्होंने मेरे बारे में पूछा , मैंने बताया कि मैं जिमनास्ट हूं , नेशनल लेवल पर मैं देश को प्रतिनिधित्व कर चुका हूं. उसी मुलाकात से हमारे बीच एक कनेक्शन बन गया. उन्होंने उस वक़्त मुझसे ये भी पूछा कि तू प्रैक्टिस कहां करता है. मैंने बोलै यहां तो कुछ ऐसा नहीं है ,उन्होंने कहा कि जहां मैं रुका हूं , वहां तू प्रैक्टिस करने आ जाया कर. प्रैक्टिस के दौरान और कनेक्शन बनना शुरू हुआ. वो मेरी प्रैक्टिस देखते थे. मेरी जिम्नास्टिक द्देखते थे. उन्हें मेरा अनुशासन बहुत पसंद आता था. वह खुद भी बहुत अनुशासित हैं. वो खुद अपना वर्क आउट कभी मिस नहीं करते थे. अशोका का शूट खत्म हुआ और फिर छह साल लम्बा गैप आ गया. मुझे लगा कि अब सलमान खान क्या ही मुझे याद रखेंगे. मैं इस बात के लिए बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे याद रखा और इस फिल्म में मौका दिया.

कैसे फिल्म किसी का भाई किसी का जान आप तक पहुंची ?

अशोका के बाद छह सालों में बीच-बीच में मैं भाई से मैसेज के ज़रिये थोड़ा बात करने की कोशिश तो करता ही था, जैसे अवेंजर्स में आपने स्पाइडर मैन को देखा होगा कि कैसे वह टोनी स्टार्क को मैसेज करता रहता था. कि अगर आपको कोई जरूरत हो,तो आप मुझे कॉल कर सकते हैं. मेरे साथ भी वही सीन हुआ था. टोनी स्टार्क ने जिस तरह से अचानक स्पाइडर मैन को कहा था कि हमें एवेंजर की जरूरत है. वैसे ही सलमान भईया का मुझे डायरेक्ट कॉल आया.

सेट पर पहला दिन कैसा था,खासकर जब सलमान खान से मिले ?

छह साल के बाद जब मैं पहली बार उनसे मिला , तो एक बार को लगा कि कोई आकर उठा ना दे कि ये एक सपना है , लेकिन नहीं भाईजान ने आकर गले लगा लिया और मुझे कहा कि देख हम साथ में काम कर रहे हैं। अशोका के वक़्त मैंने बोला था ना। मैं बहुत ज़्यादा नर्वस था। बहुत डरा हुआ भी था , लेकिन भाई ने मुझे बहुत सहज करवाया कि मैं नर्वस ना होऊं इसलिए शूटिंग के दौरान वे बोलते रहते थे कि कोई परेशानी हो तो बताना। मैं अपनी हाइट को लेकर थोड़ा खुद को कई बार कमतर महसूस करता हूं ,दरअसल जिम्नास्ट की थोड़ी हाइट रुक जाती है। भाई ने ये बात भी समझ ली ,उन्होंने बोला कि हाइट नहीं टैलेंट मायने रखता है और तुम्हारा टैलेंट बहुत बड़ा है। उन्होंने बोले टेंशन मत लो , ज़्यादा तुमको लगे,तो शूट के वक़्त थोड़ा अपने पंजे पर खड़े हो जाया करो।

आपने इंडस्ट्री के दो खान के साथ काम किया है, सलमान खान से पहले आपने आमिर खान के साथ फिल्म धूम 3 किया था, उनके साथ कैसा अनुभव था?

मैं खुद को लकी मानता हूं कि बचपन में एक्टर के तौर पर आमिर खान के साथ शुरुआत की थी और बड़े होने पर सलमान भाई के साथ इस फिल्म में. जब मैंने धूम ३ की थी, उस वक़्त मैं बहुत छोटा था , लेकिन आमिर खान सर के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला, जो आज भी काम आता है. लोग उन्हें परफेक्शनिस्ट ऐसे नहीं कहते हैं. मैं उस फिल्म की शूटिंग के दौरान जब पहले अपने शॉट देखता था , तो लोग कहते थे कि क्यों देख रहे हो , एक बार कर दिया, तो कर दिया,लेकिन मैंने देखा कि आमिर खान अपने सारे शॉट्स देख रहे हैं. मैंने सर को बोला कि सब मुझे मना करते हैं ,आमिर सर ने कहा कि लोग तो मना करेंगे , लेकिन तुम्हे देखना है कि तुम कैसे दिख रहे हो , क्योंकि लोग तुम्हे स्क्रीन पर देखेंगे. तुम्हे फील करेंगे. तुम्हे ऐसा परफॉर्म करना है कि लोग तुम्हे देखें. तुम्हारी आंखों में खो जाएं. ऐसे में शॉट करने के बाद ये देखना ज़रूरी है कि तुमने उस लेवल का परफॉर्म किया है या नहीं. उनकी इस बात को ध्यान में रखते हुए मैं अपने काम को मॉनिटर में एक बार ज़रूर देखता हूं कि क्या मैं वैसा कर पा रहा हूं , जैसे सीन की मांग है.

अशोका ने आपको छोटे परदे का बेहद लोकप्रिय चेहरा बना दिया था, तो फिल्मों में शुरुआत को इतना समय क्यों लगा?

मेरा कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं है. मेरा कोई बैक सपोर्ट नहीं है, इसलिए हम सिर्फ मेहनत करते रहते हैं. कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, खुद को इतना टैलेंटेड बनाने की कोशिश करता हूं कि कल को मुझे कोई भी मौका मिले. मैं उस मौके पर खरा उतरूं फिर चाहे वह एक्शन हो ,डांस हो या फिर सिंगिंग ही. हमें सजी सजाई थाली तो मिलती नहीं है. हमें खुद से वो थाली बनानी पड़ती है और वो थाली सजानी पड़ती है, तो यह जर्नी बहुत मुश्किल होती है। जब मैं धूम ३ की थी , उस वक़्त मैं बहुत छोटा था ,वो फिल्म करने के बाद मैं वापस इलाहाबाद चला गया था. धूम 3 हिट हुई और लोगों को मेरा काम बहुत पसंद आया. जिसके ब मुझे महकुम्भ शो का दस एपिसोड मिला, उससे अशोका मिल गया और उसने मुझे लोकप्रिय स्टार बना दिया, लेकिन उसके बाद मेरी इमेज ही अशोक की बन गयी. सभी को लगा कि अब मैं ही दुनिया को इतिहास बताऊंगा. लोगों को समझना चाहिए कि हम एक्टर्स पानी की तरह होते हैं. आप जिस भी आकार में डालेंगे, हम उसी आकार को ले लेंगे। अपनी इमेज को तोड़ने के लिए मैंने ब्रेक लिया. यह आसान नहीं था, क्योंकि मेरे पापा नहीं रहें और आर्थिक तौर पर भी हम उतने मजबूत नहीं थे, लेकिन आपको फैसले लेने पड़ते हैं. एक अंतराल के बाद मैंने अलादीन शो किया. जिसको देखने के बाद लोगों को लगा कि मैं कॉमेडी भी कर सकता हूं. सच कहूं तो बैठकर बताऊंगा, तो एक बायोपिक बन सकती है. मैंने चाइल्ड एक्टर, ऐतिहासिक किरदार, टीवी एक्टर सहित कई टैग को तोड़ा है.

इस फिल्म के बाद किस तरह से करियर की प्लानिंग है?

इस फिल्म के बाद एक नयी जर्नी होगी, क्योंकि इस फिल्म में मुझे बहुत लोग देखने वाले हैं. इस फिल्म से सलमान खान हम सबको चांस दिया है. दो चार सेकेंड के रोल नहीं है, बल्कि लगभग हर सीन में हम भाई के साथ हैं. मैं इस फिल्म में लव के किरदार में हूं. जो अपने भाइयों की जान है. सभी भाई मुझे फिल्म में बहुत प्रोटेक्ट करते हैं. कॉमेडी, डांस, इमोशन सबकुछ दिखाने का मौका मिला है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म नए मौकों को मुझसे जोड़ेगी.

इस फिल्म के प्रेस कॉन्फ्रेस में सलमान ने आपकी लव लाइफ के बारे में कहा था?

मैं सिंगल हूं, (हंसते हुए )शायद मैं सलमान खान के इशारे को समझ नहीं पाया.

Next Article

Exit mobile version